All for Joomla All for Webmasters
टेक

Reliance Jio लाया 61 रुपये का जबर्दस्त 5G प्लान, डेटा की टेंशन हुई खत्म

jio

रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए अपने पहले 5G डेटा पैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस डेटा पैक की कीमत 61 रुपये है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 6जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान जितनी है। जियो के इस प्लान को 119, 149, 179, 199 और 209 रुपये वाले प्लान के साथ सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा उन शहरों के यूजर्स को ऑफर कर रही है, जहां Jio True 5G की शुरुआत हो चुकी है और यूजर्स को Jio Welcome Offer के लिए इन्वाइट किया जा रहा है। 

72 शहरों में जियो की 5G सर्विस

ये भी पढ़ें-FD पर ब्याज की ‘महाराजा’ है PNB की ये स्कीम, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न!

जियो ने हाल में अपनी ट्रू 5G सर्विस को भारत के 72 शहरों में शुरू कर दिया है। कंपनी की प्लानिंग है कि वह दिसंबर 2023 तक इसे पुरे भारत में शुरू कर दे। जियो अपनी 5G सर्विस के लिए स्टैंडअलोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं, एयरटेल नॉन-स्टैंडअलोन नेटवर्क के जरिए अपनी 5G सर्विस को ऑफर कर रहा है। 

ऐसे ऐक्टिवेट करें फोन मेंम जियो 5G

ये भी पढ़ें-Income Tax: बड़ी खबर! नए वाले में है 7 इनकम टैक्स स्लैब, बजट से पहले जान लो अहम जानकारी

अगर आप Jio 5G नेटवर्क वाले शहर में होते हुए भी 5G इंटरनेट का मजा नहीं ले पा रहे, तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। सबसे पहले आपको फोन में दिए गए सेटिंग्स मेनू में जाना है। यहां दिए गए नेटवर्क सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद 5G पर स्विच करें। ऐसा करने से आप जियो का 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।   ध्यान देने वाली बाद यह है कि यूजर 5G सर्विस तो तभी यूज कर पाएंगे, जब उन्हें जियो 5G इन्विटेशन मिला होगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top