All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को उड़ाने की धमकी, कॉल कर कहा- लगाया है टाइम बम

Bomb threat call to Dhirubhai Ambani School: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार को स्कूल में एक धमका भरा फोन आया जिसमें अनजान व्यक्ति ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई.

फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था. इसके बाद फोन करने वाले ने फोन कट कर दिया. फोन कॉल के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस फोन कॉल के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स

स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में अनजान कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने कॉलर का पता लगा लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – Aadhaar का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये बात, UIDAI ने बताया- ऑफलाइन वेरिफिकेशन के बिना भी हो जाएगा काम

पिछले साल अक्टूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिस दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top