All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स

PM Kisan samman nidhi yojana: केंद्र सरकार बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वित्त मंत्री किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. इस बीच जनवरी 2023 में ही PM kisan 13th Installment आनी है.

PM Kisan samman nidhi yojana: देश के आगामी बजट 2023 से किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है. 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट (Union Budget 2023-24) पेश करेंगी. टैक्सपेयर्स से लेकर किसानों के लिए ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि, साल 2024 में देश के आम चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार इन दो वर्गों को जरूर भुनाना चाहेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बार केंद्र सरकार बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वित्त मंत्री किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें –  Vistara Anniversary Sale: फ्लाइट बुकिंग पर विस्तारा दे रहा भारी डिस्काउंट, महज ₹1899 में मिल रहा उड़ान का मौका

कितनी बढ़ सकती है PM Kisan की राशि?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपए की राशि को बढ़ाया जा सकता है. एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किसानों को दी जाने वाली राशि को अब 3 के बजाए 4 भाग में बांटा जा सकता है. इसमें हर तिमाही पर उन्हीं 2000 रुपए की किस्त दी जा सकती है. मौजूदा व्यवस्था में 4 महीने के अंतराल पर ये किस्त जारी की जाती है. इस हिसाब से किसानों को हर तीन महीने पर 2000 रुपए मिलेंगे. मतलब उन्हें कुल सालाना 8000 रुपए (How much money will get PM Kisan?) दिए जा सकते हैं. इससे पहले एग्री एक्सपर्ट्स और SBI ecowrap रिपोर्ट में भी किसानों के लिए राशि बढ़ाने की बातें की जा चुकी हैं.

क्यों बढ़ सकती है PM Kisan की किस्त?

केंद्र की मोदी सरकार ने काफी पहले ये लक्ष्य तय किया था कि किसानों की आय को दोगुनी करनी है. इसका लक्ष्य भी साल 2022 रखा गया. लेकिन, बीच में महामारी कोरोना के चलते देश को कई पहलुओं पर सोचना पड़ा. लेकिन, किसानों की आय बढ़ाने और आर्थिक रुप से उन्हें मजबूत बनाने के लिए सरकार PM Kisan Samman Nidhi Yojana चला रही है. अब तक इस योजना में 2000 रुपए की 12 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. जनवरी 2023 में ही इसकी तीसरी किस्त आनी है. स्कीम में किसानों के खाते में राशि सीधे डाली जाती है. लगातार बीज, खाद की कीमतों में इजाफे से भी किसानों को पैसों की जरूरत है. पीएम किसान (PM Kisan) में राशि को अगर बढ़ाया जाता है तो ये बड़ी राहत होगी. 

ये भी पढ़ें –  Aadhaar का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये बात, UIDAI ने बताया- ऑफलाइन वेरिफिकेशन के बिना भी हो जाएगा काम

कब आएगी PM Kisan की अगली किस्त?

जनवरी 2023 में ही PM kisan 13th Installment आनी है. हालांकि, इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. सबको इंतजार है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 13 वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) जारी करेंगे. इसमें कुल 13 करोड़ किसान परिवारों को पैसा मिलना है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा.

क्या है PM Kisan Yojana?

PM Kisan samman nidhi yojana के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपए दिए जाते हैं. सालाना ये राशि 6000 रुपए है. इसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. साल में कुल 3 किस्त प्रधानमंत्री मोदी खुद बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. पिछले साल बजट 2022 में सरकार ने इस योजना के लिए 68000 करोड़ रुपए का आवंटन किया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top