Golden Globe Awards 2023: RRR के नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मूवी से जुड़े लोग और भारत के लिए बेहद ही बड़ा पल है. गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.
Golden Globe Awards 2023: एसएस राजमौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण के लिए इस साल की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. साल की शुरुआत में ही इन तीनों की मूवी RRR के Naatu-Naatu सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उनकी फिल्म RRR को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. RRR के नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मूवी से जुड़े लोग और भारत के लिए बेहद ही बड़ा पल है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसकी घोषणा होने पर स्टारकास्ट और डायरेक्टर का गर्व से सीना चौड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Vistara Anniversary Sale: फ्लाइट बुकिंग पर विस्तारा दे रहा भारी डिस्काउंट, महज ₹1899 में मिल रहा उड़ान का मौका
RRR के लिए बड़ा अचीवमेंट
बता दें कि मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में RRR को रिप्रेजेंट कर रहे थे. इस मूवी ने जूनियर एनटीआर और रामचरण ने 1920 के ब्रिटिश राज के समय भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा इस मूवी में आलिया भट्ट, अजय देवगन के साथ-साथ ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस शामिल थे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स
इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था ‘Naatu-Naatu’
नाटू नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने घोषणा के बाद स्टेज पर जाकर ट्रॉफी ली और इसके बाद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को साथ लेकर एक पोज भी दिया. इस सॉन्ग को बोस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.
ग्लोबल लेवल पर मूवी ने कितना कमाया
मूवी की कमाई की बात करें तो आरआरआर ने ग्लोबल लेवल पर 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. पहले ही न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में राजामौली बेस्ट डायरेक्टर समेत कई इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है. इसके अलावा RRR ऑस्कर की तमाम कैटेगरी में भी शॉर्टलिस्ट हुई है.