All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Google को 936 करोड़ के जुर्माने के मामले में बड़ा झटका, NCLAT ने कही यह बात

google

NCLAT: सीसीआई (CCI) ने गूगल पर यह जुर्माना प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में अपनी दबदबे वाली स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए लगाया था.

Fine on Google: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की तरफ से लगाएं गए जुर्माने के मामले में गूगल को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने गूगल को उसपर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की तरफ से लगाए गए 936.44 करोड़ रुपये के जुर्माने के मामले में अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया है. सीसीआई (CCI) ने गूगल पर यह जुर्माना प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में अपनी दबदबे वाली स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए लगाया था.

ये भी पढ़ें Income Tax: Tax पेयर्स के ल‍िए आयकर बचाने का धांसू तरीका, व‍ित्‍त मंत्री ने दी यह बड़ी जानकारी

जुर्माने का 10 प्रतिशत जमा करने का आदेश द‍िया था
एनसीएलएटी ने गूगल को अगले चार हफ्ते के भीतर जुर्माने की 10 प्रत‍िशत राशि जमा करवाने का निर्देश दिया है. अपीलीय न्यायाधिकरण की दो सदस्यीय पीठ ने सीसीआई और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया. अब मामले पर आगे की सुनवाई 17 अप्रैल 2023 को होगी. पिछले हफ्ते भी अपीलीय न्यायाधिकरण ने गूगल को उसपर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत अदा करने का निर्देश दिया था.

एनसीएलएटी ने याच‍िका को स्‍वीकार कर ल‍िया था
एनसीएलएटी की पीठ ने सीसीआई (CCI) के जुर्माने के आदेश के खिलाफ गूगल की याचिका को स्वीकार कर लिया था. लेकिन जुर्माने के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा था कि वह अन्य पक्षों को सुनने के बाद ही कोई आदेश देगी. सीसीआई ने अक्टूबर में एक सप्ताह से भी कम समय में पारित दो आदेशों के माध्यम से ने गूगल पर 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था. 25 अक्टूबर को सीसीआई ने प्ले स्टोर नीतियों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

ये भी पढ़ें– Income Tax: अगर पैन कार्ड नहीं है तो क्या नहीं भरना होगा इनकम टैक्स? जान लो इसकी पूरी ABCD

जुर्माने के अलावा सीसीआई ने कहा था कि गूगल को ऐप डेवलपर्स को ऐप खरीदने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष के बिलिंग/भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए. इससे पहले नियामक ने 20 अक्टूबर को एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top