All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

स्किन के लिए गंभीर समस्या बन सकते हैं स्प्लिंटर, नेचुरल तरीके से निकाला तो बिल्कुल भी नहीं होगा दर्द

Home Remedies to Remove Splinter Easily : स्प्लिंटर स्किन में तेज दर्द और इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. ऐसी स्थिति में दर्द से राहत पाने के लिए कुछ आसान और नेचुरल उपाय अपना सकते हैं. आइए जानते हैं.

Home Remedies to Remove Splinter Easily : कई बार कोई काम करते समय स्किन में लकड़ी और  कांच जैसी धातुओं के छोटे टुकड़े घुस जाते हैं और वही छोटे से स्प्लिंटर खतरनाक परेशानी का कारण बनते है. यूं तो दिनभर काम करते समय स्किन में छोटी-मोटी चोटें लगना एकदम सामान्य होता है, लेकिन कई बार यह छोटी सी दिक्कत भी स्किन में जाकर गंभीर परेशानी खड़ी कर सकती है. स्किन में स्प्लिंटर के कारण तेज दर्द सहना पड़ता है और इसे तुरंत ना निकाला जाए तो कई बार ये इंफेक्शन का कारण भी बन जाता है. स्किन से स्प्लिंटर निकालना आसान नहीं होता है. कई बार स्प्लिंटर निकालने की कोशिश में यह स्क्रीन के अंदर पहले से भी ज्यादा डीप चला जाता है और इसे निकालना कठिन हो जाता है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में आपके पैर भी बर्फ की तरह रहते हैं ठंडे? इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत, ऐसे करें पहचान

ऐसी स्थिति में आपको कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए, इसीलिए हम आपके लिए कुछ नेचुरल रेमेडीज लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से स्प्लिंटर को निकाल सकते हैं.

स्किन से स्प्लिंटर को निकालने की आसान होम रेमेडीज
स्टाइल क्रेज डॉट कॉम के अनुसार स्किन से स्प्लिंटर को निकालने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है. जैसे-

बेकिंग सोडा :
छोटे-मोटे स्प्लिंटर को स्किन से निकालने में बेकिंग सोडा काफी फायदेमंद होता है, यह स्किन से स्प्लिंटर को बाहर की तरफ पुश कर सकता है.स्किन से स्प्लिंटर को आसानी से निकालने के लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद बेकिंग सोडा के पेस्ट को स्प्लिंटर वाले एरिया पर अप्लाई करने के बाद एक बैंडेज लगा ले और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. कुछ समय बाद बैंडेज उतारें और सावधानी से स्प्लिंटर को खींच कर बाहर निकाल दें.

ये भी पढ़ें- हरे प्याज में छिपा है सेहत का राज़, सर्दियों में खूब खाएं, कैंसर समेत इन बीमारियों से होगा बचाव

आलू :
कच्चे आलू का गुर्दा काफी मुलायम होता है, जिसमें कोई भी हार्ड चीज आसानी से अंदर घुस सकती है. इसीलिए, कच्चे आलू के छोटे से टुकड़े से स्प्लिंटर को आसानी से निकाला जा सकता है.

आपको कच्चे आलू का एक छोटा सा टुकड़ा काटकर स्प्लिंटर वाले एरिया पर रखना है और उसे सावधानी से धीरे-धीरे भीतर की तरफ दबाना है, ताकि उसमें स्प्लिंटर गड़ जाए और आसानी से बाहर निकाला जा सके. 

विनेगर :
विनेगर एप्सम नमक की तरह स्प्लिंटर को स्किन से निकालने में लाभदायक होता है. इसके लिए आपको वाइट विनेगर को एक बाउल में डालकर उसमें स्प्लिंटर लगने वाले एरिया को कुछ समय के लिए डूबा लेना है. इसके बाद आप देखेंगे लगभग 15 मिनट में स्प्लिंटर स्किन से बाहर आने लगेगा. जिसे आप आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top