आधार चैटबॉट को आधार से जुड़ी जानकारी, फीचर और सर्विस देने के लिए ट्रेंड किया गया है. आप वहां अपने सवाल लिख सकते हैं और चैटबॉट उनका जवाब देगा. ये चैटबॉट…
आधार कार्ड (Aadhaar Card) की रेगुलेटरी बॉडी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नई सर्विस शुरू की है. इस नई सर्विस के जरिए आधार से जुड़ी जानकारी पाने के तरीके को इंटरैक्टिव बनाया गया है. ये AI/ML-बेस्ड चैट सपोर्ट सर्विस है. चैट सपोर्ट की मदद से लोग अपनी जानकारी को सबमिट कर सकते हैं. इसकी मदद से लोग अपने आधार पीवीसी (PVC) कार्ड की स्थिति को फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– सोचा ना होगा कभी! सिर्फ 10 हजार में Laptop, छप्परफाड़ ऑफर देख कर दौड़ पड़े ग्राहक
UIDAI ने आगे ट्वीट किया कि “#UIDAI का नया AI/ML आधारित चैट सपोर्ट अब बेहतर रेजिडेंट इंटरेक्शन के लिए उपलब्ध है! अब निवासी #Aadhaar PVC कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं.”
#ResidentFirst#UIDAI’s New AI/ML based chat support is now available for better resident interaction!
— Aadhaar (@UIDAI) January 12, 2023
Now Residents can track #Aadhaar PVC card status, register & track grievances etc.
To interact with #AadhaarMitra, visit- https://t.co/2J9RTr5HEH@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/xJgWXYhnws
What is UIDAI Chatbot?
UIDAI चैटबॉट आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.net.in पर उपलब्ध है और इसकी मदद से लोग आधार और उसे जुड़ी जानकारी को ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स के जरिए बहुत ही जल्दी पा सकेंगे. ये सुविधा UIDAI वेबसाइट के मेन पेज पर मिलेगी. वहां एक ब्लू कलर का ऑइकन बना होगा जहां लिखा होगा ‘Ask Aadhaar’ और यहां क्लिक करते ही चैटबॉट से आपकी बात शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– जमीन खरीदने वालों के लिए वरदान है ये ऐप! एक मिनट में बता देगा मालिक का नाम
आधार चैटबॉट को आधार से जुड़ी जानकारी, फीचर और सर्विस देने के लिए ट्रेंड किया गया है. आप वहां अपने सवाल लिख सकते हैं और चैटबॉट उनका जवाब देगा. ये चैटबॉट हिंदी और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है. चैटबॉट आपकी जानकारी से जुड़े वीडियो भी देखने के लिए उपलब्ध कराएग.
आधार से जुड़े ये सवाल आप पूछ सकते हैं..
कहां एनरोल करें
कैसे अपडेट करें
आधार कैसे डाउनलोड करें
ऑफलाइन ekyc क्या है
बेस्ट फिंगर क्या है