All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, 1 फरवरी के पेश होगा बजट

Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. उसके अगले दिन यानी 1 फरवरी के बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 पेश करेंगी.

Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘ बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा . सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा. ’’

ये भी पढ़ें– महंगाई घटी EMI फिर भी बढ़ेगी! RBI फरवरी में फिर बढ़ा सकता है ब्याज दर, जानिए कितना महंगा होगा आपका लोन?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी.

करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.

संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘ अमृतकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.’’

बजट क्या है?

बजट एक वित्तीय दस्तावेज है जिसका उपयोग भविष्य की आय और व्यय को प्रोजेक्ट करने के लिए किया जाता है.

प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए एक बजट तैयार किया जा सकता है और इसमें बिक्री के अनुमानित मूल्य और लागत के मूल्य की जानकारी शामिल होती है. इससे आप देख सकते हैं कि आने वाली लेखा अवधि किस प्रकार समाप्त होने की संभावना है. इस प्रस्तावित योजना के विरुद्ध व्यवसाय के वास्तविक प्रदर्शन को मापा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंUP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही करीब 10 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हुए हस्ताक्षर

कौन तैयार करता है बजट?

केंद्रीय बजट नीति आयोग और अन्य संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है. साथ ही, वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) का बजट प्रभाग बजट बनाने के लिए जिम्मेदार नोडल निकाय है.

बजट कैसे पारित किया जाता है?

यह वित्त विधेयक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है और भारत के वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल को लागू होने से पहले विनियोग विधेयक को लोकसभा द्वारा पारित किया जाना चाहिए. एक अंतरिम बजट ‘वोट ऑन अकाउंट’ के समान नहीं है.

भारत में बजट कितने प्रकार के होते हैं?

अनुमानों के आधार पर भारत में तीन प्रकार के सरकारी बजट होते हैं, वे हैं, अधिशेष बजट, संतुलित बजट और घाटा बजट. आप दिए गए लिंक में केंद्रीय बजट 2021-22 सारांश के बारे में पढ़ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top