All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N को खरीदना हुआ महंगा, 1 लाख रुपये तक महंगी हो गई ये धाकड़ SUV

Mahindra Scorpio-N एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Safari (टाटा सफारी), Tata Harrier (टाटा हैरियर), Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस) और…

महिंद्रा ने कुछ महीनों पहले ही नई स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) लॉन्च की थी. इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं लेकिन अब महिंद्रा की ये SUV खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. महिंद्रा ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी Scorpio-N के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें‘क्रिप्टो’ जुआ के अलावा कुछ नहीं है, इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगे: आरबीआई गवर्नर

हालांकि कई कंपनियां नवंबर-दिसंबर में ही ये बता चुकी थीं कि नए साल 2023 से वो अपने वाहनों की कीमत बढ़ा देंगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पुरानी स्कॉर्पियो का न्यू जेनरेशन वर्जन है. पिछले साल 27 जून महिंद्रा ने Scorpio-N को 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

महिंद्रा ने Scorpio-N के लगभग सभी वैरिएंट की कीमत बढ़ा दी है. अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक बढ़ाई गई है. सबसे ज्यादा कीमत Z8 4WD वैरिएंट के 7-सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन की बढ़ाई गई है. पहले इसकी कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी लेकिन अब इसके लिए 1.01 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे और इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है.

7-सीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप-एंड वैरिएंट Z8 L 4WD की कीमत सबसे कम बढ़ाई गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.05 लाख रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ेंCar खरीदने पर सीधा 15% की छूट, खुद Nitin Gadkari ने बताई कमाल ट्रिक! ऐसे उठाएं फायदा

Scorpio-N के बेस वैरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. इन वैरिएंट में 65,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है. टॉप-एंड वैरिएंट में कम बढ़ोतरी हुई है.

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा ऑप्शन एमहॉक डीजल इंजन है जो 175 PS का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल हैं.

Mahindra Scorpio-N एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Safari (टाटा सफारी), Tata Harrier (टाटा हैरियर), Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस) और MG Hector Twins (एमजी हेक्टर ट्विन्स) से है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top