All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान में राष्ट्रपति मुर्मू के पैर छूने की कोशिश, सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा, MHA का हस्तक्षेप, हुआ बड़ा एक्शन…

President Security Protocol Broken in Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में राजस्थान सरकार ने जलदाय विभाग की इंजीनियर अंबा सियोल को निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में सियोल का मुख्यालय बाड़मेर रहेगा. अंबा ने रोहट में राष्ट्रपति के पैर छूने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ेंNitin Gadkari को जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार आ चुका है फोन

जोधपुर. राजस्थान सरकार की एक इंजीनियर को चार जनवरी को पाली जिले में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. इंजीनियर ने राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पैर छूने की कोशिश की थी. उसके बाद मामले की हुई जांच में इंजीनियर के खिलाफ शुक्रवार को यह कदम उठाया गया है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियर को निलंबित कर दिया है.

विभाग के मुख्य इंजीनियर (प्रशासन) के आदेश में कहा गया है कि कनिष्ठ इंजीनियर अंबा सियोल ने चार जनवरी को जोधपुर संभाग के पाली जिले के रोहट में स्काउट गाइड जंबूरी के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश कर प्रोटोकॉल को तोड़ा है. लिहाजा उन्हें राजस्थान लोक सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. सियोल को कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था देखने के लिए लगाया गया था.

ये भी पढ़ें– Santokh Singh Chaudhary Demise: अचानक रोकनी पड़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ चल रहे कांग्रेस MP का निधन

स्थानीय पुलिस ने पूछताछ कर इंजीनियर को छोड़ दिया था
इस बीच राष्ट्रपति के वहां पहुंचने पर सियोल सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उन तक पहुंच गई. बाद में वह उन अधिकारियों की अग्रिम पंक्ति तक चली गई जहां वे राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे. इस दौरान सियोल ने आगे बढ़कर राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय पुलिस ने पूछताछ करके सियोल का छोड़ दिया था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मानी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी
उस समय ही यह घटना चर्चा का विषय बन गई थी. स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता ने नहीं लेते हुए इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर खामी मानते हुए इसे गंभीरता से लिया और राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट मांगी. जांच पड़ताल के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर अंबा सियोल को निलंबित कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top