All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी

PM narendra modi road show in delhi: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भाजपा 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक संसद मार्ग पर एक रोड शो आयोजित कर रही है. इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसको लेकर कई सड़कों को बंद रखा जाएगा.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक संसद मार्ग पर एक रोड शो आयोजित कर रही हैं. इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी.’

ये भी पढ़ें– LIC ने AAO के 300 पदों पर निकाली वैकेंसी,56000 सैलरी के साथ मिलेगी ये सुविधाएं

पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसी के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिज वे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.

इन इलाकों से गुजरेगा रोड शो
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक  देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– Cold Weather: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, यूपी में ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान के फतेहपुर में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे पहुंचा पारा

इन सड़कों पर भूलकर भी न जाएं दिल्लीवासी
गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन सड़कों, हिस्सों और रोड शो में आने वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top