All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD पर होगी ज्यादा कमाई, इस फॉरेन बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए नए रेट्स

FD Hike: सिटीबैंक इंडिया (Citibank India) अब 7 दिनों से 1096 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.10 फीसदी से 3.50 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

नई दिल्ली. महंगाई से राहत देने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते साल अपने रेपो रेट में लगातार इजाफा किया है. इसका असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ा है और बैंक के डिपॉजिट रेट्स लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. इसी कड़ी में फॉरेन बैंक सिटीबैंक इंडिया (Citibank India) ने भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें– लो वैल्यू के UPI ट्रांजैक्शन पर लोगों को होगा फायदा, इंसेंटिव पर GST नहीं लगाएगी सरकार

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 13 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से 1096 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.10 फीसदी से 3.50 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. सिटीबैंक 181 दिनों से 400 दिनों के टेन्योर पर 7.25 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

सिटीबैंक की एफडी दरें
सिटीबैंक 7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.10% और 15 दिनों से 35 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.15% की ब्याज दर दे रहा है. 36 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिटी बैंक 3.50% की ब्याज दर दे रहा है. 181 दिनों से 400 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिटी बैंक अधिकतम 7.25% की ब्याज दर दे रहा है. बैंक के ग्राहकों को 401 और 1096 दिनों के बीच की एफडी पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें– SCSS, SSY, PPF अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं ट्रांसफर? जानें क्या कहते हैं नियम

RBI ने बीते साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top