International League T20 : यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वारियर्स को मात दे दी. विंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी टीम के लिए धमाकेदार बैटिंग की.
नई दिल्ली. यूएई में इंटरनेशनल टी20 लीग (International League T20) के दूसरे मुकाबले में दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने बल्ले से जोरदार धमाका किया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की शानदार बैटिंग के दम पर यूएई अमीरात ने शारजाह वारियर्स को आसानी से शिकस्त दे दी.
ये भी पढ़ें– Women’s T20 League में टीम खरीदने के लिए आगे आए आठ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक
अबुधाबी में शनिवार रात खेले गए मैच में एमआई अमीरात ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट खोकर 204 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवरों में पोलार्ड और ने ब्रावो गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए मैदान के चौतरफा शॉट लगाए. कप्तान पोलार्ड ने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. इसमें 1 चौका 2 छक्के शामिल थे. वहीं, ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके व एक छक्का जड़ा. अमरीत की तरफ से कुल 13 छक्के लगे. सलामी बैटर मोहम्मद वसीम ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रन बनाए, जिसमें 5 चौके व इतने ही छक्के थे. उनके अलावा आंद्रे फ्लेचर ने 3 चौकों व 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन ने 2 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें– PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने आखिरकार रच ही दिया इतिहास, 54 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर किया ये बड़ा कारनामा
इमरान और ब्रावो के आगे पस्त हुई शारजाह
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वारियर्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में महज 4 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. इविन लेविस और डेविड मलान बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. फजलहक फारुकी ने 2 लगातार गेंदों पर उन्हें आउट किया. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. ओपनर बैटर राहमनुल्लाह गुरबाज और क्रिस वोक्स ही अमीरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर सके. गुरबाज ने 31 गेंदों में 45 रन जबकि, 8वें नंबर पर आए क्रिस वोक्स ने 29 गेंदों में 61 रन की धुआंधार पारी खेली. इमरान ताहिर ने 26 रन देकर 3 और ब्रावो ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए.