All for Joomla All for Webmasters
खेल

Women’s T20 League में टीम खरीदने के लिए आगे आए आठ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक

पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग के आठ टीमों के मालिक महिला टी20 लीग में भी फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 10 फ्रैंचाइजी में से आठ ने महिला आईपीएल के लिए रूचि दिखाई है. महिला आईपीएल टीमों का स्वामित्व पाने के लिए ये फ्रैंचाइजी बोली लगाने वालों की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि इसमें से सिर्फ पांच को सफलता मिलेगी, जिसका ऐलान बीसीसीआई 25 जनवरी को करेगा.

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने आखिरकार रच ही दिया इतिहास, 54 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर किया ये बड़ा कारनामा

इन टीमों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी फ्रैंचाइजी शामिल हैं. सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति का पता नहीं चल पाया है. इन आठ आईपीएल टीमों के अलावा अन्य भी महिला आईपीएल टीम के लिए टेंडर खरीद सकते हैं, जो तीन जनवरी से बिकना शुरू हुआ था.

महिला आईपीएल टीमों के लिए बीसीसीआई ने 10 शहरों की सूची जारी की है, जिसमें से पांच शहरों का चयन होगा. महिला आईपीएल टीमों की बोली के लिए कोई आधार मूल्य नहीं रखा गया है. हालांकि वहीं कंपनियां या फर्म बोली लगा सकते हैं, जिनका 31 मार्च 2022 तक ऑडिट मूल्य कम से कम 1000 करोड़ हो. यह बोली 10 सालों (2023 से 2032) के लिए मान्य होगी.

बोर्ड की सहायता करने वाली कानूनी फर्म आर्गस पार्टनर्स के साथ बीसीसीआई बोलियों का मूल्यांकन करेगा. अपनी बोली जमा करने से पहले सभी बोलीदाताओं को 23 जनवरी तक पात्रता डॉक्यूमेंट भी अलग से जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज की देर रात बिगड़ी तबीयत, वापस लौटे घर

आईटीटी की जानकारी के आधार पर पहले तीन सीजन (2023-25) में 22-22 मैच होंगे. महिला आईपीएल के लीग चरण में प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो-दो बार (कुल 20 मैच) खेलेगी और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. लीग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बनने के लिए एलिमिनेटर खेलेंगी.

बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि मार्च महिला आईपीएल के लिए विंडो रहेगा. 2026 सीजन से महिला आईपीएल में “33-34” मैच हो सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट संरचना पर कोई विवरण नहीं दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top