All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

डायबिटीज, बुखार, दमा समेत 128 दवाइयों के दाम हुए तय, यहां देखिए नई कीमतें

दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 128 एंटीबायोटिक एवं एंटीवायरल दवाओं (औषधियों) की कीमतें संशोधित की हैं. एनपीपीए ने एक अधिसूचना जारी कर इन दवाओं के लिए तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी दी. 

नई दिल्लीः दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 128 एंटीबायोटिक एवं एंटीवायरल दवाओं (औषधियों) की कीमतें संशोधित की हैं. एनपीपीए ने एक अधिसूचना जारी कर इन दवाओं के लिए तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें Income Tax : क्रेडिट कार्ड से कितना खर्च करें कि इनकम टैक्‍स की न पड़े नजर, आयकर विभाग ने खुद किया खुलासा

इनमें एमॉक्सिसिलिन एवं क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन, दमा के रोग में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल, कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब, दर्दनिवारक दवा आइब्रुफेन और बुखार में दी जाने वाली पैरासिटेमॉल शामिल हैं. 

सेट्रिजीन की एक गोली 1.68 रुपये
अधिसूचना के मुताबिक, एमॉक्सिसिलिन के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपये तय की गई है, जबकि सेट्रिजीन की एक गोली 1.68 रुपये की होगी. वहीं आइब्रुफेन की 400 एमजी वाली गोली 1.07 रुपये की अधिकतम कीमत पर बेची जा सकती है. 

‘तय कीमत पर ही बेचनी होंगी दवाइयां’
प्राधिकरण ने कहा, ‘इस अधिसूचना में शामिल दवा संयोजन वाली दवाएं बनाने वाली सभी कंपनियों को सरकार की तरफ से तय कीमत (जीएसटी अतिरिक्त) पर ही अपने उत्पाद बेचने होंगे. जो भी कंपनियां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अपनी दवाएं बेच रही थीं, उन्हें दाम में कटौती करनी होगी.’

डायबिटीज की दवा का दाम भी हुआ तय
एनपीपीए ने औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ), 2013 के तहत 12 अधिसूचित संयोजनों की खुदरा कीमतें भी तय कर दी हैं. मधुमेह रोगियों को दी जाने वाली ग्लाइमपिराइड, वोग्लीबोस एवं मेटफॉर्मिन संयोजन वाली एक गोली के लिए मूल्य 13.83 रुपये तय किया गया है. 

ये भी पढ़ें– Share Market Opening : खुलते ही सरपट भागा बाजार, निफ्टी 18 हजार के करीब, कौन-से शेयर दे रहे मुनाफा?

पैरासिटेमॉल की एक गोली की कीमत 2.76 रुपये
इसी तरह पैरासिटेमॉल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की एक गोली की खुदरा कीमत 2.76 रुपये रखी गई है. वर्ष 1997 में स्थापित एनपीपीए औषधि उत्पादों की कीमतें निर्धारित एवं संशोधित करने के अलावा डीपीसीओ के प्रावधानों को लागू करने एवं नियंत्रित दवाओं की कीमतों पर नजर रखने का काम करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top