Maharashtra Hindi News: चंडीगढ़ की तरह महाराष्ट्र के पालघर में भी चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जिम में वर्क आउट कर रहे शख्स की मौत हो गई.
Maharashtra Hindi News: देश भर में पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए जब जिम में वर्कआउट या नॉर्मल एक्सरसाइज के दौरान लोगों की मौत हो गई. देखा गया है कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी दो दिन पहले चंडीगढ़ में चौंकाने वाला मामल सामने आया, जहां अंगड़ाई लेना बॉडी बिल्डर की मौत की वजह बन गया.
ये भी पढ़ें– Stock Market Opening: वैश्विक बाजारों के दबाव में झुका शेयर मार्केट, गिरावट के साथ शुरुआत, इन शेयरों पर रखें नजर
अभी महाराष्ट्र के पालघर में भी चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वसई टाउन में जिम में वर्क आउट कर रहे 67 साल के एक शख्स की मौत हो गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि प्रह्लाद निकम जिम में शाम साढ़े सात बजे अपना नियमित वर्कआउट कर रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आ गए और नीचे गिर पड़े.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह नहीं पता चल सकी है. शव को पोस्टमार्टम सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी.
मालूम हो कि दो दिन पहले चंडीगढ़ के दादू माजरा में जिम एक्सरसाइज के दौरान 33 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम राम राणा बताया गया है. बताया गया कि राम राणा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे और बातचीत कर रहे थे. तभी उन्होंने अंगड़ाई ली और उनकी दोनों बाजुएं पीछे की तरफ मुड़ गईं.
चश्मदीदों के मुताबिक इससे वो सीधे जमीन पर गिर पड़े और बदहवाश हो गए. वहीं पास में खड़े दोस्तों को लगा कि राणा स्ट्रेचिंग कर रहे हैं. मगर जब जमीन पर गिरने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज ये 20 शेयर इंट्राडे में दिखाएंगे दम, पैसा बनाने की कर लें तैयारी
परिजनों के मुताबिक उनका बेटा को पहले किसी तरह की बीमारी नहीं थी और वो बाहर खाने से भी परहेज करता था. मृतक राणा के दो बच्चे थे.