All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार ने Paracetamol, सिट्रीजीन टैबलेट की कीमत घटाई, कैंसर और डायबिटीज की दवा के दाम भी हुए कम, जारी हुई 128 मेडिसीन की सूची

Price of 128 medicine now less expensive: सरकार ने 128 दवाइयों की अधिकतम मूल्य तय कर दी है. दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाली सरकारी इकाई एनपीपीए ने पैरासिटामॉल, सिट्रिजन, एमॉक्सिसिलिन जैसी दवाइयां और कैंसर तथा डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के मूल्य में कमी लाने के लिए अधिकतम मूल्य निर्धारित कर दी है.

Price of Paracetamol: दवाओं की कीमत पर नियंत्रण रखने वाले एनपीपीए यानी राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण ने 128 दवाओं की कीमत पर उच्चतम मूल्य निर्धारित कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि इन दवाइयों को कंपनियां इससे ज्यादा मूल्य पर नहीं बेच सकती है. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि सूची में शामिल सभी 128 दवाओं को बनाने वाली कंपनियां सरकार की तरफ से तय कीमत पर अपने उत्पाद बेचें. एनपीपीए ने 128 एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दावओं की कीमतों को संशोधित किया है. इनमें एमॉक्सिसिलिन, क्लेवुलेनिक एसिड, एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन, दमा की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल, कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब, दर्द निवारक दवा आइबुप्रूफेन और बुखार में दी जाने वाली दवा पैरासिटामॉल भी शामिल है.

ये भी पढ़ें–  बैंक में खुलवा तो लिया Saving Account, लेकिन क्या पता है इस पर मिलते हैं कई फायदे

अधिसूचना में कहा गया है कि एमॉक्सिसिलिन के एक कैप्सूल की अधिकतम कीमत 2.18 रुपये, सिट्रिजन की एक गोली की अधिकतम कीमत 1.68 रुपये और आइबुप्रूफेन की एक गोली की कीमत 1.07 रुपये पर बेची जाएगी. यानी इन दवाओं की कीमत एनपीपीए द्वारा निर्धारित अधिकतम मूल्य से कम पर भी बेची जा सकती है. इस अधिकतम मूल्य से ज्यादा पैसा किसी भी हाल में नहीं लिया जा सकता है.

पैरासिटामॉल की कीमत 1.80 रुपये
पैरासिटामॉल 650 एमजी की एक गोली की पहले अधिकतम कीमत 2.30 रुपये थी जिसे अब 1.80 रुपये कर दी गई है. उसी तरह पैरासिटाममॉल कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों की कीमत भी घटा दी गई है. इसी तरह एमॉक्सिसिलिन और पोटैशियम क्लेवुलानेट कॉम्बिनेशन वाली दवा की कीमत 22.3 रुपये से घटाकर 16.8 रुपये कर दी गई है. मॉक्सीफ्लोक्सासिन 400 एमजी की कीमत पहले डिस्कॉन्ट के बाद 31.5 रुपये में बेची जा रही थी, अब इस दवा की अधिकतम कीमत 22.8 रुपये होगी.  वहीं डायबिटीज की दवाइयों की कीमत में भारी कमी लाने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें–  किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान को देने के निर्देश, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों को कहा- पीएम किसान डेटाबेस की लें मदद

कॉम्बिनेशन वाली दवाओं के रेट भी घटे
एनपीपीए ने 12 अधिसूचित कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों की खुदरा कीमत भी तय कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली ग्लाइमपिराइड, वोग्लीबोस और मेटफॉर्मिन कॉन्बीनेशन वाली एक गोली की अधिकतम कीमत 13.83 रुपये तय किया गया है. इसी तरह पैरासिटामॉल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनाहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन कॉम्बिनेशन वाली दवा की खुदरा कीमत 2.76 रुपये रखी गई है.

किस दवा की कितनी कीमत
एमॉक्सिसिलिन – 2.18 रुपये/एक गोली
वोग्लीबोस – 13.83 रुपये/एक गोली
मेटफॉर्मिन – 13.83 रुपये/एक गोल
कैफीन – 2.76 रुपये/एक गोली
ग्लाइमपिराइड – 13.83 रुपये/एक गोली
आइब्रप्रूफेन (400 एमजी) – 1.07 रुपये/एक गोली
सिट्रिजन-1.68 रुपये प्रति गोली
पैरासिटामॉल 650 एमजी-1.80 रुपये प्रति गोली

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top