All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

IPhone 14 सीरीज से लेकर ऐपल वॉच अल्ट्रा तक हुए सस्ते, मिलेगा कैशबैक भी

नई दिल्ली. ऐपल अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स जैसे iPhone 14 सीरीज, iPad 10th जेन, मैकबुक एयर M2, ऐपल वॉच अल्ट्रा और अन्य आइटम्स पर छूट दे रही है. यह डिस्काउंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन Apple स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और अपने मौजूदा आईफोन को अपग्रेड करने पर 12,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं

ऐपल iPhone 14 सीरीज की खरीद पर ग्राहकों को अतिरिक्त ट्रेड-इन बैनेफिट्स भी दे रही है. इसके अलावा ऐपल इन सभी डिवाइसों पर 3 या 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी दे रही है. ऐसे में अगर आप ऐपल के इन प्रोडक्टेस को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए सही समय है. चलिए अब आपको IPhone 14, MacBook और iPad पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

IPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर

ये भी पढ़ें–GST नंबर प्लेट के साथ बोर्ड पर लिखा हो दुकान का नाम, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना

ऐपल iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus या iPhone Pro Max पर शानदार छूट दे रही है. जिन लोगों के पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वे 7,000 रुपये के कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. ऐपल स्टोर से ग्राहक 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले iPhone 14 के बेस वेरिएंट को 72,900 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं iPhone 14 Pro Max के बेस मॉडल को 1,32,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

मैकबुक एयर पर डिस्काउंट

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Link: 31 मार्च से पहले पैन-आधार कार्ड जोड़ना जरूरी, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें लिंक

ऐपल अपने एम2 चिप वाले मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो 13, 14 और 16 इंच पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. ऐपल स्टोर पर iMac 24-इंच पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, ग्राहक आईपैड प्रो 12.9 इंच, आईपैड एयर और आईपैड (10वीं पीढ़ी) पर क्रमश: 5,000 रुपये, 4,000 रुपये और 3,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ऐपल वॉच अल्ट्रा और वॉच सीरीज 8 पर 5,000 रुपये और 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

वॉचओएस 9.3 और आईओएस 16.3 अपडेट

ये भी पढ़ें– 27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

इस बीच ऐपल ने इस साल के ब्लैक यूनिटी कलेक्शन को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें एक स्पेशल एडीशन ऐपल वॉच ब्लैक यूनिटी स्पोर्ट लूप, एक मैचिंग वॉच फेस और एक iPhone वॉलपेपर शामिल है. ऐपल वॉच पर वॉच फेस और आईफोन पर वॉलपेपर आगामी वॉचओएस 9.3 और आईओएस 16.3 अपडेट मिलेगा.

अगले हफ्ते उपलब्ध होगा यूनिटी 2023 वॉच फेस

ये भी पढ़ें– किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान को देने के निर्देश, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों को कहा- पीएम किसान डेटाबेस की लें मदद

Apple ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूनिटी 2023 वॉच फेस अगले हफ्ते उपलब्ध होगा और इसके लिए Apple Watch Series 4 या watchOS 9.3,iPhone 8 या बाद के वर्जन और iPhone SE (सेकंड जेन) या बाद में चलने वाले iOS 16.3 की आवश्यकता होगी. कंपनी ने कहा कि लॉक स्क्रीन के लिए नया यूनिटी आईफोन वॉलपेपर भी अगले सप्ताह उपलब्ध होगा और इसके लिए आईफोन 8 या बाद में आईओएस 16.3 की आवश्यकता होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top