All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

Adani Enterprises FPO: 27 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO खुलेगा. अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ का लॉट साइज 4 शेयर है. एक खुदरा-व्यक्तिगत निवेशक 15 लॉट तक आवेदन कर सकता है.

Adani Enterprises FPO: अटकलों पर विराम लगाते हुए, गौतम अडानी की अगुवाई वाली अडानी एंटरप्राइजेज ने आखिरकार 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के विवरण की घोषणा की है. अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 1,600 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दिया है.

ये भी पढ़ें Rozgar Mela: 71 हज़ार युवाओं को PM मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख सरकारी नौकरी देने का है लक्ष्य

अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ का लॉट साइज 4 शेयर है. एक खुदरा-व्यक्तिगत निवेशक 15 लॉट तक आवेदन कर सकता है जो कैप मूल्य या मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर विचार करते हुए 60 शेयरों या 196,560 रुपये के बराबर है.

एफपीओ की शुद्ध आय का उपयोग अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा निम्नलिखित कारणों से किया जाएगा.

हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के वित्तपोषण, मौजूदा हवाईअड्डों पर परिष्करण कार्य और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित पूंजीगत व्यय की आवश्यकताएं.

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर लिमिटेड के कर्ज का पूर्ण या आंशिक भुगतान करें.

एफपीओ एक अतिरिक्त शेयर बिक्री प्रस्ताव है जबकि आईपीओ या आरंभिक सार्वजनिक पेशकश किसी कंपनी के शेयरों की पहली बिक्री है.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.20 प्रतिशत गिरकर 3,595.35 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 95 फीसदी चढ़कर 3,596.7 रुपये पर पहुंच गए हैं. यह शेयर अपनी एक साल की आगे की कमाई के 141 गुने के मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने बुधवार को कहा कि वह अपने आगामी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) में 8.6-13.2% की छूट पर शेयर बेचेगी, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. खुदरा निवेशकों को प्रति शेयर 64 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों के अकाउंट से काट रहा ₹147, क्या आप नहीं जानना चाहोगे किस बात का ले रहा चार्ज

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को अपने पिछले बंद भाव से 1.5% नीचे 3,584.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. अडानी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोली लगाने वालों को शुरुआत में ऑफर प्राइस का 50% और एक या एक से अधिक किस्तों में शेष राशि का भुगतान करना होगा.

एंकर निवेशकों को 25 जनवरी को शेयर आवंटित किए जाएंगे और बाकी के लिए यह ऑफर 27 से 31 जनवरी तक खुला रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top