All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm Payments Bank: 356 दिनों की FD पर मिल रहा है 5.5% ब्‍याज, बिना पेनल्‍टी कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

paytm

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है और इस पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

नई दिल्ली. देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक पारंपरिक तरीका है. इसमें एक निश्चित अवधि पर आपको ब्‍याज के साथ रकम वापस मिलती है. वहीं, देश के अग्रणी पेमेंट्स बैंकों में एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा मुहैया कराता है.

इसमें खासियत यह है कि इसमें आपका जमा 356 दिन के लिए ही रहेगा यानी 356 दिन में आपकी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी. बता दें कि पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा ग्राहकों को देने की सीधे तौर पर मंजूरी नहीं है, इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप की है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: 1.5% से ज्यादा चढ़ा कच्चा तेल, क्या पेट्रोल-डीजल पर पड़ा असर, जानें आज का ताजा भाव

100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मैच्योरिटी पीरियड से पहले अगर आप एफडी विद्ड्रॉ करते हैं तो कोई पेनल्‍टी नहीं देनी होगी. हालांकि, 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी रेट्स
7 से 44 दिन- 2.75 फीसदी
45 से 59 दिन- 3.00 फीसदी
60 से 89 दिन- 3.50 फीसदी
90 से 119 दिन- 3.75 फीसदी
120 से 139 दिन- 4.00 फीसदी
140 से 209 दिन- 4.50 फीसदी
210 से 268 दिन- 5.00 फीसदी
269 से 356 दिन- 5.50 फीसदी

ये भी पढ़ें– Amazon पर इस क्रेडिट कार्ड से करें खरीदारी, हमेशा मिलेगा 5% रिवार्ड प्‍वाइंट्स, जानिए कार्ड की खासियतें

क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना है सुरक्षित?
अब सवाल उठता है कि क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी(DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसीके तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top