All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एडवांस सैलरी लोन क्‍या है? क्‍या यह पर्सनल लोन से सस्‍ता है और इसके फायदे या नुकसान क्‍या हैं?

rupees

Advance Salary Loan: अगर आप एक नौकरीपेशा हैं तो कई बैंक व वित्तीय संस्थान आपको सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन दे देंगे. हालांकि, ये पर्सनल लोन के समान होने के बावजूद उससे ज्यादा महंगा और कई मामलों में अलग होता है.

नई दिल्ली. कई बैंक व वित्तीय संस्थान एक नौकरीपेशा व्यक्ति को उसकी सैलरी के आधार पर एडवांस लोन देते है. यह लोन आपकी सैलरी का 3 गुना तक हो सकता है. इसे 15 महीने के अंदर चुकाना होता है. हालांकि, इसमें ब्याज की दर बहुत अधिक होती है. इसे लोन अगेंस्ट सैलरी भी कहा जाता है. सैलरी पर लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप आगे  किसी परेशानी में ना फंसें. 

ये भी पढ़ें– आपके लिए गुड न्यूज, हर बैंक में बदल गए ये नियम, जानिए क्या है RBI का नया निर्देश

जानकारों द्वारा सलाह दी जाती है कि सैलरी पर लोन तभी लें जब आपके पास कोई और विकल्प ना बचे. इसके पीछे कई कारण हैं जिसके बारे में हम आपको आज विस्तार से बताएंगे. बता दें कि इसमें अधिक ब्याज दरें, आपके मासिक बजट पर असर और कर्ज के जाल में फंसने जैसी परेशानियां शामिल हैं.

ब्याज दर
आपको बता दें कि यह एक तरह का पर्सनल लोन होता है. हालांकि, इसकी ब्याज दर किसी भी अन्य पर्सनल लोन से बहुत अधिक होती है. जहां पर्सनल लोन आपको 14 से 18% के ब्याज पर मिल जाएंगे, वहीं सैलेरी पर लोन 24 से 30 फ़ीसदी के ब्याज पर मिलते हैं यानी आपको हर महीने लोन पर 1.30 से 3.30 परसेंट के ब्याज के साथ EMI भरनी होगी. 

मासिक बजट
अधिक  EMI के कारण आपका मासिक बजट असंतुलित हो सकता है. आपकी कमाई कम हो जाती है और ब्याज दिए जाने के कारण खर्च बढ़ जाता है. इसलिए जब तक आपको इसकी बहुत अधिक आवश्यकता ना हो या आपके पास पैसे हासिल करने का कोई और उपाय ना बचे तब तक इसका इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: बजट में Power Sector के लिए हो सकते हैं बदलाव; कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन-स्टोरेज से जुड़े बड़े ऐलान संभव

कर्ज का जाल
सैलरी पर लोन उठाने का एक बहुत बड़ा नुकसान यह भी है कि आप कर्ज के जाल में फस जाते हैं. इसे ऐसे समझते हैं. मान लीजिए कि आप केवल लोन पर 30 फ़ीसदी ब्याज दे रहे हैं और इसके बाद आपको घर के अन्य खर्चे में चलाने हैं, तो एक समय ऐसा आएगा आपका पैसा बचना ही बंद हो जाएगा और किसी अचानक आए खर्च के लिए आपको फिर से लोन लेना पड़ेगा. 

किन्हें मिलता है लोन
अगर सैलरी पर लोन लेना चाहते हैं तो जिस संस्थान में आप काम कर रहे हैं वहां आपको काम करते हुए कम से कम 1 साल हो जाने चाहिए. इसके अलावा आपके पास कम से कम 2 साल का कुल अनुभव होना चाहिए. आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर सामान्य होना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश

पर्सनल लोन होते हुए भी उससे अलग
लोन अगेंस्ट सैलरी कई मामलों में पर्सनल लोन से पीछे रह जाती है. जैसे कि पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है लेकिन एडवांस सैलेरी लोन के लिए नौकरी पेशा होना जरूरी है. पर्सनल लोन आपको ₹40 तक मिल सकता है, जबकि एडवांस सैलेरी लोन आपकी मासिक सैलरी का 3 गुना तक हो सकता है. पर्सनल लोन में आपको कुछ गिरवी भी नहीं रखना होता. वहीं, एडवांस सैलेरी लोन में आपका वेतन कोलेट्रल रखा जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top