All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Budget 2023: बजट में Power Sector के लिए हो सकते हैं बदलाव; कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन-स्टोरेज से जुड़े बड़े ऐलान संभव

Budget 2023 for Power Sector: साल 2023-2024 का बजट (Union Budget) जल्द ही पेश होने वाला है. हर साल इस बजट को 1 फरवरी को पेश किया जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना पांचवा बजट पेश करेंगी, जिससे कई सेक्टर्स की अपेक्षाएं जुड़ी है. इसमें से एक सेक्टर है पावर (Power Sector). ऐसी संभावना है कि इस बार के बजट में पावर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. इसमें कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन-स्टोरेज से जुड़े बड़े ऐलान संभव है. वहीं नेशनल ग्रिड जैसी बैटरी स्टोरेज के लिए भी ऐलान हो सकता है. आइए जानते हैं क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव.

बैटरी स्टोरेज को लेकर ऐलान संभव

ये भी पढ़ें– सैलरीड क्लास को बजट 2023 से ये हैं 5 उम्मीदें, क्या बढ़ेगी Income Tax की लिमिट?

ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक इस बार के बजट में पावर सेक्टर से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं. इसमें 4 बड़े बदलाव जो इस बजट में देखें जा सकते हैं, वो है कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन-स्टोरेज. बाकि जो ग्रीन हाइड्रोजन है, उसमें हाइड्रोजन पंप्स के लिए भी इंसेंटिव संभव. वहीं जो नेशनल ग्रिड जैसी बैटरी स्टोरेज है, उसके लिए भी बड़े ऐलान हो सकते हैं.

रीसाइक्लिंग पॉलिसी का हो सकता है ऐलान

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश

बता दें, पिछले कुछ सालों में देश में सोलर और विंड पर बहुत काम हुआ है. लेकिन एक चिंता का विषय ये है कि जब सोलर विंड की शीट्स, जिनकी ऐज 7-8 साल होती है, तब उसके बाद उनका क्या किया जाए, तो उनकी रीसाइक्लिंग कैसे की जाए, उनको डिस्पोज कैसे किया जाए, इस पर भी बजट में सर्कुलर स्कीम के नाम से ऐलान हो सकता है. एक सर्कुलर स्कीम लॉन्च की जाएगी, वहीं किन-किन जगहों पर सर्कुलर प्लांट्स लगाए जाएं, जिससे की सोलर और विंड के इक्विपमेंट को डिस्पोज किया जा सके, इस पर भी ऐलान संभव है. 

ये भी पढ़ें– Budget 2023: एक फरवरी को पेश होने वाला है बजट, आसान भाषा में समझें अपने काम की बात

 सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में पावर सेक्टर को लेकर काफी ऐलान हो सकते हैं. इसमें जो 3 रीन्यूएबल पावर है, उस पर ज्यादा फोकस रह सकता है. रीन्यूएबल पावर, क्लीन पावर, कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन-स्टोरेज से जुड़े कुछ बड़े ऐलान आ सकते हैं. वहीं ग्रीन हाइड्रोजन, रीसाइक्लिंग पॉलिसी जैसे कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top