भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन बेहद खराब रहा. धीमी शुरुआत के साथ जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा गिरावट और तेज होती गई. दो घंटे के कारोबार के दौरान ही Stock Market क्रैश हो गया. बीएसई का सेंसेक्स 860 अंकों से ज्यादा फिसल गया और एनएसई के निफ्टी में भी 255 अंकों की जोरदार गिरावट आई.
सेंसेक्स 869 अंक तक लुढ़का
Read More; Budget 2023: More Tax Slabs Maybe Added To New Tax Regime To Woo General Public
खबर लिखे जाने तक 11.30 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 869.35 अंक या 1.43 फीसदी फिसलकर 60,109.40 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 254.70 अंक या 1.41 फीसदी तक लुढ़ककर 17,863.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली
ये भी पढ़ें– बजट नॉलेज: कई तरह के होते हैं यूनियन बजट, समझिए इनमें फर्क, भारत के लिए कौन सा सबसे बेहतर?
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही बिकवाली का सिलसिला शुरू हो गया था और इसका दबाव इतना बढ़ा कि मार्केट क्रैश हो गया. पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. ये करीब तीन फीसती तक फिसल गए. वहीं एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहे हैं.