All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘धीरेंद्र शास्त्री को प्राप्त है हनुमान की सिद्धि… इसलिए हो रहा विरोध’

मथुरा. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चाओं में हैं. अन्धविश्वास फैलाने के आरोपों में घिरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अब मथुरा का संत समाज भी एकजुट दिख रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वृंदावन में भी आना जाना लगा रहता है. कुछ लोगों द्वारा बाबा के ऊपर उठाए गए सवालों के बाद अब संत समाज भी बाबा के साथ खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान को कि ‘तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा’, पर साधु-संत बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतर आए है.

ये भी पढ़ें–  बजट नॉलेज: कई तरह के होते हैं यूनियन बजट, समझिए इनमें फर्क, भारत के लिए कौन सा सबसे बेहतर?

प्रख्यात भागवताचार्य रसिया बाबा ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हनुमान जी की सिद्धि है और इसका असर भी दिखाई दे रहा है. हनुमान चालीसा में साफ लिखा हुआ है कि ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे’ अर्थात जहां हनुमान जी का नाम होता है तो वहां से भूत पिशाच और बुरी बालाएं  दूर रहती है. इसी का परिणाम है कि जो लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं वह वहां नहीं जा रहे हैं. दूर से ही हल्ला बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर वह लोग भी बाबा के समीप जाएंगे तो हनुमान जी की कृपा से उनके अंदर का भी विकार दूर होगा.

ये भी पढ़ें– Stock Market: बाजार में रहा मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर हुआ बंद, निफ्टी फ्लैट

किन्नर महामंडलेश्वर और हिंदू महासभा ने भी किया समर्थन

साधू-संतों के साथ साथ किन्नर महामंडलेश्वर सखी हिमांगी ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ यह साजिश है. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भी बाबा को खुला समर्थन दे दिया है और कहा है कि बाबा की लड़ाई सनातन को बचाने की है. इसलिए वह उनके साथ हैं. बाबा के समर्थन में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि बाबा ने लंदन में जय श्रीराम के नारे लगवाए. यह भारत के लिए गौरव की बात है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जो झाड़-फूंक और टोना टोटका के नाम पर मोटी रकम वसूला करते थे. अब हरी चादर वालों के धंधे में कमी आई है जिसकी वजह से वह बाबा को सवालों में घेरना चाहते हैं, लेकिन अखिल भारत हिंदू महासभा बाबा के समर्थन में हैं और उन हरी चादर वालों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी.

धीरेंद्र शास्त्री पर लोगों का विश्वास

ये भी पढ़ें– ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट! इस ऑफर में बुक करा लें सीट

धर्माचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि बाबा के दर पर वह जा रहा है, जिसको बाबा और हनुमान जी पर विश्वास है और उनको लाभ भी हो रहा है. जिसकी एवज में बाबा कोई धन-रुपया नहीं ले रहे हैं. जो भक्त अपनी श्रद्धा से बाबा के दर पर चढ़ावा चढ़ता है,  उसको बाबा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में खर्च कर रहे हैं, जबकि अन्य धर्मों के लोग तो निजी स्वार्थों के चलते मोटी रकम वसूलते हैं. यौन शोषण तक करते हैं और अपने प्रचार प्रसार के लिए अखबारों के साथ-साथ टीवी पर विज्ञापन भी चलवाते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बालाजी की कृपा है. जिसकी वजह से वह लोगों को लाभ दे रहे हैं. सनातन पर चोट करने वालों को बाबा करारा जवाब दे रहे हैं और हम बाबा का समर्थन करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top