All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

इस कंपनी ने निकाला गजब ऑफर, सिर्फ 26 रुपये में TWS ईयरबड्स, Amazon पर मिलेगी डील

amazon

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए Lava लगातार कोशिश कर रहा है. कंपनी लगातार नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है, जिससे मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. इतना ही नहीं लावा के कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स भी आते हैं. ऐसे ही एक प्रोडक्ट पर कंपनी जबरदस्त ऑफर दे रही है. आप सिर्फ 26 रुपये में Lava Probuds 21 को खरीद सकते हैं.

सिर्फ 26 रुपये में खरीद पाएंगे आप

ये भी पढ़ें–LPG Connection: वाह! LPG पर बड़ा अपडेट, बजट से पहले जान लें ये फायदे का सौदा

वैसे तो कंपनी ने इन ईयरबड्स को 1299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन फिलहाल ये Amazon पर 999 रुपये में मिल रहा है. 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकेंगे. ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को आप ऐमेजॉन स्टोर और लावा स्टोर से सिर्फ 26 रुपये में खरीद सकेंगे. 

ये भी पढ़ें– RBI करेगा ग्रीन बॉन्ड्स की नीलामी, जारी हो गई पहली किस्त, जानें क्या है सरकार का प्लान?

इसमें 60mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस 45 घंटे के लोटल प्ले टाइम के साथ आता है. इसमें केस चार्जिंग भी शामिल है. डिवाइस 75ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करती है. साथ ही इसमें 12mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये भी पढ़ें–Budget 2023 Expectations: मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर ये हैं 2 प्रमुख मांग

Lava Probuds 21 में यूजर्स को क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी की मानें तो डिवाइस सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में 200 मिनट्स का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है. ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसे iOS और Android दोनों डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:-अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे

ईयरबड्स में वेक और पेयर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इंस्टैंट कनेक्टिविटी का फीचर देता है. इसकी मदद से आप जैसे ही बड्स को केस से बाहर निकालते हैं, ये फोन से कनेक्ट हो जाएगा. TWS में टच कंट्रोल वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. डिवाइस का केस 500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो बड्स को 5 बार चार्ज कर सकता है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में क्या हुआ बदलाव? यहां जानिए 1 लीटर तेल की कीमत

इसका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने के लिए भी किया जा सकता है. ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आता है. इसे आप पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top