All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Yes Bank के शेयर 30% तक लुढ़के, जानें बेचें, होल्ड करें या फिर खरीदें

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है।13 दिसंबर को इस प्राइवेट बैंक के शेयर का भाव 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। लेकिन उसके बाद से ही यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीते एक महीने में यस बैंक के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस समय में यस बैंक के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय –

ये भी पढ़ें–Budget 2023 Expectations: मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर ये हैं 2 प्रमुख मांग

स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि यस बैंक शेयर मौजूरा गिरावट के स्तर से रिकवर करने में सफल रहेंगे। उनका मानना है कि कंपनी इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह तीसरी तिमाही के नतीजे और बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला है। बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एटी-1 बॉन्ड से जुड़े मामले में बैंक के एडमिनिस्ट्रेर के फैसले को रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़ें– RBI करेगा ग्रीन बॉन्ड्स की नीलामी, जारी हो गई पहली किस्त, जानें क्या है सरकार का प्लान?

 

यस बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह बताते हुई जीसीएल सिक्योरिटीज के सीईओ रवि सिंघल कहते हैं, “हाल ही में यस बैंक के शेयरों में गिरावट की दो बड़ी वजहें थी। पहली वजह बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला और दूसरा तीसरी तिमाही के खराब नतीजे हैं। ऐसे में यस बैंक के निवेशकों को कंपनी के शेयर 17 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए होल्ड करने की सलाह देता हूं।”

ये भी पढ़ें–LPG Connection: वाह! LPG पर बड़ा अपडेट, बजट से पहले जान लें ये फायदे का सौदा

प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज से जुड़े चिनमय बार्वे कहते हैं, “17 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में निवेशक रखें। चार्ट पैटर्न को देखें तो लग रहा है कि बैंक के शेयर मौजूदा लेवल से बाउंस करने में सफल रहेंगे। और ये 20 रुपये से 22 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। लेकिन अगर यस बैंक के शेयर 15 रुपये के लेवल के नीचे आए तो फिर ये 15 रुपये के स्तर तक आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में लॉन्ग टर्म निवेशक दांव लगा सकते हैं।” बुधवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.05 रुपये के लेवल पर बंद हुए। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top