Budget 2023 Expectations: केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि में देती है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना कर सकती हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यह मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, एक्सपर्ट्स आदि अलग-अलग माध्यमों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेज रहे हैं. इस बजट से किसानों को भी काफी उम्मीदें है.
ये भी पढ़ें:- Failed Transaction Refund: ट्रांजैक्शन फेल हो गया और पैसे कट गए? रिफंड नहीं मिला तो बैंक आपको देगा पैसे, जानें नियम
किसानों को उम्मीद है कि सरकार से मिलने वाला सपोर्ट और बढ़ेगा. केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि में देती है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना कर सकती हैं.
अभी क्या हैं पीएम-किसान योजना में प्रोविजन
पीएम-किसान सम्मान निधि को सरकार ने फरवरी 2019 में लॉन्च किया था. इस योजना के तहत केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देती है. इसे 2-द2 हजार रुपये के तीन किश्तों में दिया जाता है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अब तक 12 किश्त जारी की जा चुकी है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन और केवाईसी करानी होती है. पहले इस योजना के तहत सिर्फ 2 हेक्टेयर की जमीन वाले किसानों को लाया गया था लेकिन फिर मई 2019 में सरकार ने सभी किसानों को इस योजना के तहत शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:- Bank Holiday List February 2023: फरवरी में कुल 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें स्टेटवाइज लिस्ट
31 जनवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र
गौरतलब है कि इस बार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी, 2023 से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में यह जानकारी दी थी. जोशी ने बताया था कि सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा. करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.