All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI क्रेडिट कार्ड का बिल भरना है बेहद आसान, किसी भी UPI ऐप से चुटकियों में होगा काम, जानिए प्रोसेस

आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

नई दिल्ली. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है और बैंक अकाउंट लिंक करना होता है. क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इस बिजनेस से बनेंगे लोगों के सपनों के घर, हर महीने होगी बंपर कमाई

आज मार्केट में क्रेड (CRED), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik), फोनपे (Phonepe), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे कई लोकप्रिय थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिए आप अपना क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि इन ऐप के जरिए पेमेंट करने पर सेटल्ड होने में देरी हो सकती है. वहीं, यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर तुरंत ही आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में यह रिफलेक्ट हो जाता है.

ये भी पढ़ें– PhonePe: भारत वापस आने के लिए फोनपे को चुकाना पड़ा 8,000 करोड़ का टैक्स, घाटे की भरपाई होने वाले से लाभ से होगी

UPI ऐप के जरिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने का प्रोसेस
>> सबसे पहले BHIM, Paytm, Phonepe, Amazon या कोई यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें.
>> Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money आदि पर क्लिक करें.
>> इसके बाद UPI ID डालने का ऑप्शन दिखेगा.
>> अब UPI ID की जगह ccpay.16 Digit Credit Card Number@icici डालें. इसे वैरिफाई करने पर आपका नाम नहीं दिखकर Credit दिखेगा.
>> अब अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें.
>> अब यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top