Cancelled Train List 26 Jan 2023 – भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने खराब मौसम और अलग-अलग जोन में चल रही पटरियों की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द (Train Cancel) किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
नई दिल्ली. आज यानी गुरुवार 26 जनवरी को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 372 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 26 Jan 2023) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 304 ट्रेनें रद्द की थी. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. दुर्गियाना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और झारखंड एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी तक करने वाली कई ट्रेनें आज नहीं चल रही है. कड़ाके की ठंड में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें– Budget 2023: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर हो सकता है बड़ा ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम के अनुसार, आज 333 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. वहीं, 39 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 12 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया है. रेलवे कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार अपडेट करता है. इसलिए रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
ये ट्रेनें हुई रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 00467 हावड़ा जंक्शन- अमृतसर, 01626 बठिंडा – धुरी, 04245 प्रयागराज संगम – जौनपुर, 04901 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 05000 शामली – दिल्ली, 05156 गोरखपुर – छपरा, 12034 नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12369 हावड़ा कुम्भ हावड़ा जंक्शन – देहरादून, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर – नई दिल्ली, 12572 हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 12873 झारखंड एक्सप्रेस – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी और 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– SBI Tax Saving FD: एफडी पर भी आप बचा सकते हैं टैक्स, जानिए एसबीआई की ये खास डिपॉजिट स्कीम
ऑनलाइन देखें स्टेटस
ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब कैप्चा भरें.
- अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन मिलेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.