All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Budget 2023: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर हो सकता है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजट पेश किए जाने से पहले लोग इससे कई तरह की उम्मीदें लगा रहे हैं। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव और मानक कटौती में बढ़त के अलावा उम्मीद है कि सरकार लघु बचत योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना (SCSS) और बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में कुछ बड़ा निर्णय ले सकती है।

ये भी पढ़ें–Wipro layoffs: माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बाद विप्रो ने 452 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कहा- अच्छी नहीं थी परफॉर्मेंस

बजट 2023 से पहले, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजनाजैसी लघु बचत योजनाओं को सरकार से एक बड़ा प्रोत्साहन मिलता रहेगा। इससे लघु बचत योजनाओं को आने वाले साल में प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें–  बजट नॉलेज: कई तरह के होते हैं यूनियन बजट, समझिए इनमें फर्क, भारत के लिए कौन सा सबसे बेहतर?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

ये भी पढ़ें– Stock Market: बाजार में रहा मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर हुआ बंद, निफ्टी फ्लैट

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme- SCSS) पोस्ट ऑफिस की लघु बचत योजनाओं के तहत आती है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई छोटी बचत योजना है, जिसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और रकम डूबने का कोई भी खतरा नहीं होता है। इसमें 60 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। साथ ही, 55 साल से अधिक और 60 साल से कम के वे व्यक्ति जो अपनी सेवा से रिटायर हो चुके हैं, योजना में निवेश कर सकते हैं।

मिलता है जबरदस्त ब्याज

ये भी पढ़ें– ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट! इस ऑफर में बुक करा लें सीट

जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत मौजूदा समय में 8 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। यह निवेश आयकर की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश टैक्स छूट के दायरे में आता है और इसकी मैच्योरिटी अवधि पांच साल की है। वहीं, इसे बाद में तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, उनकी शादी और अच्छी शिक्षा के लिए लघु बचत योजनाओं के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश किया जा सकता है। 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता इसमें अकाउंट खुलवा सकते हैं। खास बात है कि इसमें केवल 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक योजना के तहत जमा किया जा सकता है। साथ ही, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 प्रतिशत ब्याज की पेशकश की जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top