Gold Price Latest Updates: आईबीजीए के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 23 जनवरी को सोना 57,044 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 27 जनवरी को बढ़कर 57,189 रुपये हो गया.
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 145 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 81 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते बिजनेस वीक (23 जनवरी से 27 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 57,044 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68,273 से घटकर 68,192 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
23 जनवरी, 2022- 57,044 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 जनवरी, 2022- 57,322 रुपये प्रति 10 ग्राम
25 जनवरी, 2022- 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम
26 जनवरी, 2022- मार्केट हॉलिडे
27 जनवरी, 2022- 57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
23 जनवरी, 2022- 68,273 रुपये प्रति किलोग्राम
24 जनवरी, 2022- 68,137 रुपये प्रति किलोग्राम
25 जनवरी, 2022- 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम
26 जनवरी, 2022- मार्केट हॉलिडे
27 जनवरी, 2022- 68,192 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें– Go First एयरलाइन पर DGCA ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरने का है मामला
आगे गोल्ड के भाव में रह सकती है तेजी
एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने का भाव इस साल 64 हजार रुपये के भाव को पार कर सकता है. अभी सोने के मौजूदा ट्रेंड को देखें तो गोल्ड जल्द इस लेवल पर पहुंच सकता है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है. सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा. केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64 हजार रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.