All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

एयरटेल यूजर्स के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने शुरू की सुविधा, लाइन में लगे बिना रीचार्ज होगा मेट्रो स्‍मार्ट कार्ड

airtel

दिल्‍ली मेट्रो ने मेट्रो में सफर करने वाले एयरटेल सिमकार्ड यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है. मेट्रो यात्री अब एयरटेल थैंक्‍स एप पर जाकर अपने स्‍मार्ट कार्ड को तुरंत ऑनलाइन रीचार्ज कर सकेंगे. इससे ट्रांजेक्‍शन न केवल सुरक्षित है बल्कि फास्‍ट भी है.

ये भी पढ़ें– BoB Credit Card Holders Alert! बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली मेट्रो अपने यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए आए दिन नई-नई सुविधाएं शुरू करती रहती है. अब दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एयरटेल की सिम इस्‍तेमाल करने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए एक नई फेसिलिटी शुरू की है. एयरटेल यूजर्स सिर्फ एक क्लिक पर अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकेंगे और इसके लिए न तो उन्‍हें किसी मेट्रो स्‍टेशन पर लाइन में लगना होगा और न ही कोई अतिरिक्‍त एप्लिकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.

इस सुविधा का इस्‍तेमाल कर मेट्रो यात्री अपने मोबाइल फोन से कहीं भी बैठकर मेट्रो स्‍मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकते हैं. रीचार्ज के लिए किया जाने वाला ट्रांजेक्‍शन न केवल सुरक्षित है बल्कि कार्ड और नेट बैंकिंग की डिटेल्‍स एप पर एक बार में ही सेव भी हो जाएंगी. इतना ही नहीं इस एप से रीचार्ज की सुविधा भी तेज और सुविधाजनक होगी.

ये भी पढ़ें– Insurance: मोदी सरकार की शानदार स्कीम, 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा

यात्री इन स्‍टेप्‍स से कर सकेंगे रीचार्ज
. सबसे पहले एयरटेल थैंक्‍स एप के बैंक सेक्‍शन पर जाएं. मेट्रो रीचार्ज आईकन चुनें.

. डीएमआरसी के स्‍मार्ट कार्ड का नंबर दर्ज करें. रीचार्ज अमाउंट दर्ज करें और पेमेंट कर दें.

.उसके बाद मेट्रो स्‍टेशन पर लगी एड वैल्‍यू मशीन पर स्‍मार्ट कार्ड को सिंक करने के लिए टैप करें और फिर इस्‍तेमाल करें.

स्‍मार्ट कार्ड टॉप अप की ये भी हैं अन्‍य सुविधाएं
बता दें कि यात्रियों को मेट्रो स्‍टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइनों से बचाने के लएि दिल्‍ली मेट्रो कई और भी सुविधाएं लांच कर चुकी है. इनमें टीवीएम्‍स के द्वारा स्‍मार्ट कार्ड टॉप-अप, अन्‍य बैंकों के मेट्रो कॉम्‍बो कार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्‍शन की सुविधा, डीएमआरसीस्‍मार्ट कार्ड डॉट कॉम पर नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल, मोबाइल ई वॉलेट्स आदि से भी स्‍मार्ट कार्ड टॉप अप किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top