All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

4 दिन में 400 करोड़! ‘पठान’ ने बढ़ा दी किंग खान की दौलत, पहले 100 करोड़ फीस अब प्रॉफिट में भी हिस्सा

फिल्म पठान को रिलीज हुए अभी 4 दिन हुए हैं और फिल्म की सफलात ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ हो चुका है. पठान की सक्सेस से शाहरुख खान की लोकप्रियता ही नहीं बल्कि दौलत भी बढ़ेगी. वहीं शाहरुख खान पहले से 6300 करोड़ के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें Priyanka Chopra ने बनवाया पति निक जोनस से मैचिंग टैटू, ‘देसी गर्ल’ ने बताई इसके पीछे की वजह

मुंबई. पठान की कामयाबी (Pathan Box Office Collection) से शाहरुख खान समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट बेहद खुश है. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर लौटे किंग खान ने फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि पठान के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपये लिए हैं. इसके अलावा, फिल्म से होने वाले प्रॉफिट में भी शाहरुख खान की हिस्सेदारी होगी. बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बताए जाते हैं, उनकी प्रॉपर्टी करीब 770 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 300 करोड़ रुपये है.

फिल्म पठान को रिलीज हुए अभी 4 दिन हुए हैं और फिल्म की सफलात ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. देश में 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ हो चुका है. पठान की सक्सेस से शाहरुख खान की लोकप्रियता ही नहीं बल्कि दौलत भी बढ़ेगी. ऐसे में 6300 करोड़ के मालिक किंग खान की प्रॉपर्टी में और इजाफा हो जाएगा. आइये जानते हैं फिल्म, एडवरटाइजमेंट, प्रोडक्शन कंपनी समेत अन्य बिजनेस से कितनी कमाई करते हैं शाहरुख खान.

ये भी पढ़ें– Monthly Horoscope: फरवरी में इस राशि वालों का चमकेगा करियर, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

फिल्मों से होने वाली शाहरुख खान की कमाई
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और अपनी हर फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख अपनी हर फिल्म के लिए 100-120 करोड़ रुपये कमाते हैं. इतना ही नहीं वे फिल्म से होने वाले मुनाफे में भी हिस्सेदार होते हैं. हैरानी की बात है कि जब शाहरुख खान से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि आप एक महीने में कितना कमाते लेते हो, तो किंग खान के जवाब दिया- ‘प्यार बेशुमार कमाता हूं, हर दिन.’

फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन और आईपीएल से भी आमदनी
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, साथ ही प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के जरिए वे फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूस करते हैं. इन सभी के जरिए शाहरुख खान को जबरदस्त आमदनी होती है.

देश और दुनिया में प्रॉपर्टीज
शाहरुख खान के भारत और विदेशों में कई संपत्तियां हैं. जिसमें मुंबई स्थित उनका बंगला “मन्नत” भी शामिल है, जिसे शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक माना जाता है. उनका दुबई में एक विला भी है, जिसका नाम “जन्नत” है, पाम जुमेराह में स्थित है, जहां दुनियाभर के कई अरबपतियों के बंगले हैं.
इसके अलावा पुणे, अलीबाग और लंदन में भी एक घर होने के बारे में बताया जाता है. हालांकि, शाहरुख खान की प्रॉपर्टीज पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं है.

किंग खान का कार कलेक्शन
SRK को कारों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी कार का कलेक्शन है. इनमें रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6 और बेंटले जीटी जैसी कारें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Saturday Ka Rashifal: आज तन-मन से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, मन पर छाए हुए चिंता के बादल होंगे दूर, पढ़ें अपना राशिफल

बता दें कि शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्‍टर हैं. प्रॉपर्टी के मामले में किंग खान हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और जैकी चेन से भी आगे हैं. वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि शाहरुख दुनिया के 8 सबसे ज्‍यादा कमाने वाले अभिनेताओं में अकेले भारतीय हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top