All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

शिक्षक भर्ती घोटाला: कुंतल घोष पर गिरेगी गाज, TMC उठाने जा रही बड़ा कदम

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेतृत्व जल्द ही पार्टी के युवा नेता कुंतल घोष के मामले में पार्थ चटर्जी का रास्ता अपनाएगा.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेतृत्व जल्द ही पार्टी के युवा नेता कुंतल घोष के मामले में पार्थ चटर्जी का रास्ता अपनाएगा. कुंतल घोष इस समय करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सायानी घोष ने रविवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी कई महत्वपूर्ण पदों पर थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उनके सभी पदों से हटा दिया था. इसी तरह पार्टी की प्रदेश कमेटी के सदस्य कुंतल घोष के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम लिमिट पर बड़ा अपडेट, हो सकता है ये बदलाव

ईडी के अधिकारियों ने करीब 24 घंटे तक तलाशी और जब्ती अभियान चलाने के बाद 21 जनवरी को घोष को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. बाद में उन्होंने कथित तौर पर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी की व्यवस्था के लिए लगभग 19 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की बात कबूल की, जिसमें से उन्होंने 15 करोड़ रुपये पार्थ चटर्जी को दिए.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: 8th Pay Commission को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, लोगों को मिलेगा ये फायदा

ईडी के अधिकारियों ने हाल ही में घोष के कुछ व्हाट्सएप चैट भी बरामद किया हैं, जिसमें पता चला है कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के चुनिंदा प्रश्नों को लीक किया था, जिसका चटर्जी ने समर्थन किया था. घोष ने खुद मीडियाकर्मियों से कहा था कि घोटाले के पीछे बड़े मास्टरमाइंट हैं और एक न एक दिन ये नाम सामने आएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top