भारतीय जीवन बीमा निगम ने ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि वह अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करके नुकसान की नहीं, बल्कि 26 हजार करोड़ रुपये के फायदे की स्थिति में है.
नई दिल्ली. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडरबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. अडानी ग्रुप में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का भी निवेश है. कई मीडिया रिपोर्टों में एलआईसी के इस निवेश के डूबने की बात कही गई थी. अब इंश्योरेंस कंपनी ने इस मामले में सफाई दी है.
ये भी पढ़ें– Paytm और PhonePe को ऐसे टक्कर देने की तैयारी में Google, हर दुकान पर पेमेंट करना होगा अब और आसान!
भारतीय जीवन बीमा निगम ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि वह अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करके नुकसान की नहीं, बल्कि 26 हजार करोड़ रुपये के फायदे की स्थिति में है. इंश्योरेंस कंपनी ने बताया कि उसने अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में मिलाकर कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है. शुक्रवार 27 जनवरी के बंद भाव पर, एलआईसी के इस निवेश की वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये थी.
LIC बेच दे सभी शेयर तो मिलेंगे 56,142 करोड़ रुपये
आसान भाषा में कहें तो अगर एलआईसी अभी अडानी ग्रुप में किए अपने सभी निवेश को आज बेच दे तो उसे कुल 56,142 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो उसके मूल निवेश से करीब 26,016 करोड़ रुपये अधिक है. इसका मतलब हुआ कि एलआईसी अभी अडानी ग्रुप के शेयरों में 26,016 करोड़ रुपये के फायदे की स्थिति में है.
ये भी पढ़ें– ‘कड़वी’ हो सकती है चीनी! किसानों पर भी मौसम की मार, कम उत्पादन से सप्लाई सुस्त, जल्द बंद हो जाएंगी मिलें
कुल AUM का सिर्फ 0.975 फीसदी निवेश किया है LIC ने
भारतीय जीवन बीमा निगम ने यह भी बताया कि अडानी ग्रुप में जो उसने निवेश किया है, वह उसके कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का सिर्फ 0.975 फीसदी है. कंपनी ने यह भी जोर देकर बताया कि अडानी के सभी डेट सिक्योरिटीज की रेटिंग ‘AA’ और इससे ज्यादा है, जो निवेश के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा (IRDAI) की तरफ से रखे शर्तों को पूरा करता है.