साइबर सिक्योरिटी फर्म थ्रेट फैब्रिक की एक हालिया रिपोर्ट में, शार्कबॉट नामक एक नए बैंकिंग फॉर्मल ने ऐसे ऐप्स को संक्रमित किया है जो कई देशों में एंड्रॉइड यूजर्स को प्रभावित कर सकते हैं…
फोन को स्मार्ट बनाने के लिए कई ऐप्स आते हैं. ज्यादातर लोग एड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं. गूगल प्ले स्टोर्स पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो सभी फोन्स में होते हैं. जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पेमेंट ऐप्स और कई एडिटिंग ऐप्स. लेकिन कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो काफी खतरनाक होते हैं. उनको फोन में इंस्टॉल करते ही हैकर्स फोन पर कब्जा कर लेते हैं और सामने वाले के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म थ्रेट फैब्रिक की एक हालिया रिपोर्ट में, शार्कबॉट नामक एक नए बैंकिंग फॉर्मल ने ऐसे ऐप्स को संक्रमित किया है जो कई देशों में एंड्रॉइड यूजर्स को प्रभावित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– महज दो साल में Google को तबाह कर देगा ChatGPT, Gmail के क्रिएटर ने किया बड़ा दावा
यह 5 ऐप्स हैं सबसे खतरनाक
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 ऐसे ऐप्स का पता चला है, जहां हैकर्स ने डाका डाल रखा है और वो यूजर्स को आसानी से टारगेट कर रहे हैं. स स्कैम के जरिए यूजर्स अकाउंट नंबर, लॉगिन आईडी की जानकारी हासिल कर ली जाती है. ऐसे में इन ऐप्स से सावधान रहने की जरूरत है. एक और बैंकिंग ट्रोजन राउंड कर रहा है, वो है वल्चर.
थ्रेट फैब्रिक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वल्चर एक एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन है, जो अपनी स्क्रीन-स्ट्रीमिंग क्षमताओं का उपयोग करके संक्रमित उपकरणों से पीआईआई चुराने में माहिर है.’ थ्रेटफैब्रिक ने Google Play स्टोर पर तीन नए ड्रॉपर खोजे, जिनमें 1,000 से 100,000 इंस्टालेशन शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 ऐप्स…
ये भी पढ़ें– Apple विकसित कर रहा आईओएस 17: रिपोर्ट
इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट
Manager Small Lite
My Finances Tracker
Zetter Authentiction
Codice Fiscale 2022
Recover Audio
Image and Videos
इन ऐप्स के लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं. अगर आपने इन में से कोई ऐप्स को डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट कर दें.