All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Budget 2023: सैलरीड क्लास को बड़ी राहत, सात लाख की कमाई पर लगेगा जीरो टैक्स, इनकम टैक्स रिजीम में किया गया बदलाव

Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में सैलरीड क्लास को बड़ी राहत देते घोषणा की है कि अब सात लाख की तक कमाई करने वालों को शून्य टैक्स देना होगा. वहीं, टैक्स रिजीम में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ेंBudget 2023: फारूक अब्दुल्ला ने की तारीफ तो थरूर दिखे नाराज, जानें बजट को लेकर किसने क्या कहा?

Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला ने आज संसद में बजट 2023 पेश किया. बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं. सरकार ने सैलरीड क्लास को राहत देते हुए बड़ा एलान किया है. इस बार के बजट में टैक्स स्लैब को घटाया गया है. पहले यह स्लैब सात थे. इस बार के बजट में इसको घटाकर पांच कर दिया गया है. हालांकि, पुराने टैक्स रिजीम को भी रखा गया है. लेकिन नए टैक्स रिजीम को डिफाल्ट किया गया है और पुरानी व्यवस्था को डिफाल्ट से हटा दिया गया है.

बता दें, अबकी बार की व्यवस्था में अब सात लाख तक की कमाई करने वालों को टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 3-6 लाख रुपये पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा. 6-9 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 9-12 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा, 12-15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा और 15 लाख से ऊपर की कमाई करने वालों को 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

ये भी पढ़ें PM Awas का 66 फीसदी बढ़ाया गया बजट, गरीबों के घर बनाने की योजना को मिलेगी रफ्तार

भारत सरकार ने हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए 1 अप्रैल, 2020 (वित्त वर्ष 2020-21) से शुरू होने वाली एक नई वैकल्पिक कर दर व्यवस्था की शुरुआत की. नतीजतन, धारा 115BAC को आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) में जोड़ा गया है, जो निर्दिष्ट कर कटौती या छूट को छोड़ने पर व्यक्तिगत करदाताओं और HUF के लिए कम कर दरों को निर्धारित करता है.

पुरानी व्यवस्था में लागू टैक्स दरें

2.5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होता है. 2.5 लाख से 5.0 लाख तक 5 फीसदी टैक्स लगता है. 5.0 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होता है. 7.5 लाख से 10 लाख तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स देना होता है. 12.5 – 15 लाख तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स दोना होता है.

नई कर व्यवस्था की विशेषताएं

नई कर व्यवस्था ने 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू उच्चतम कर दर के साथ 0% से 30% तक के सात कर स्लैब दरों के साथ कराधान के दायरे को बढ़ाया गया था. वहीं, नई व्‍यवस्‍था के विपरीत, पुरानी व्‍यवस्‍था में 0% से 30% तक चार टैक्‍स स्‍लैब थे, जिनकी अधिकतम दर 10 लाख रुपये से अधिक आय पर लागू थी.

ये भी पढ़ें– LPG Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ाया LPG सिलेंडर का दाम

अबकी बार के बजट के दौरान वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब सात लाख की कमाई पर शून्य टैक्स देना होगा. वहीं, टैक्स स्लैब को कम कर दिया गया है. पहले सात टैक्स स्लैब थे. अब केवल पांच स्लैब होंगे. अब सरकार की तरफ से 3-6 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 6-9 लाख रुपये पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 9-12 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा. 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top