All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

बोकारो की सड़कों पर दौड़ेंगी 60 CNG और 7 इलेक्ट्रिक बसें, चास नगर निगम की पहल

इस परियोजना में 67 बसे होंगी जिनमें 60 सीएनजी बसें और 7 इलेक्ट्रिक बसें लोगों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध होंगे. बसों में 35 लोगों की बैठने की सुविधा होगी. जिनका किराया 1 रुपये कम से भी कम प्रति किलोमीटर तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Mukesh Ambani की डील के बाद निवेशकों की हुई चांदी, सिर्फ एक महीने में स्टॉक ने दिया 312 फीसदी रिटर्न

बोकारो. बोकारो के सेक्टर 1 राम मंदिर के हंस एजेंसी में चास नगर निगम के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बस सेवा परियोजना के विस्तार पूर्वक डीपीआर प्रस्तुत किया गया. जिसमें भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा एमओयू के तहत किया जा रहा है. जिसमें 5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले इलाकों में सरकार द्वारा नगर परिवहन सेवा प्रधान किया जाएगा.

इस परियोजना के तहत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं नगर निकाय द्वारा अनुमानित किया जाएगा जिसमें 40% केंद्र और 35% राज्य की भागीदारी रहेगी वहीं 25% नगर विभाग द्वारा संयोजित किया जाएगा. बोकारो के नगर बस सेवा परियोजना का उद्देश्य नगर वासियों के लिए आरामदायक आवागमन और सुविधाजनक परिचालन प्रबंध कराना है. जिसके तहत मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है जिसमें शहरी रूट (अर्बन रूट) और क्षेत्रीय रूट (रीजनल रूट) के तहत बसों के परिचालन को बांटा गया.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

अर्बन रूट मे मुख्य रूप से सात प्रमुख इंटरसिटी रूट तैयार किए गए हैं. जिसमें पहला रेलवे स्टेशन से चास, दूसरा रेलवे स्टेशन से पेटरवार तीसरा उकरीद से चास वाया धर्मशाला मोड, चौथा खटाल से आईटीआई मोड़ वाया जोधाडीह मोड़, पाचवां सेक्टर 9 से तलगढ़िया मोड़, छठा चास से माराफारी चेक वाया पोस्ट और सातवा उकरीद राधागांव वाया सोनाबाद.

60 सीएनजी व 7 इलेक्ट्रिक बस
वहीं रीजनल रूट में 6 निर्धारित किए गए हैं. जिसमें पहला चास से पेटरवार वाया बाघाडीह, दूसरा चास से धनबाद, चास से बारहमासीया वाया पिंडराजोड़ा, चौथा चास से चंदनक्यारी, पाचवां चास से फुसरो, छठा चास से निश्चितपुर और प्रभातपुर है. इस परियोजना में 67 बसें होंगी जिनमें 60 सीएनजी बसें और 7 इलेक्ट्रिक बसें लोगों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध होंगे. बसों में 35 लोगों की बैठने की सुविधा होगी. जिनका किराया 1 रुपये कम से भी कम प्रति किलोमीटर तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी

इस परियोजना में बसों के साथ-साथ बस टर्मिनल बस स्टॉपऔर बस स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा. संबंधित कार्यक्रम में बोकारो को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिसअधीक्षक चंदन झा, चास नगर निगम के आयुक्त अनिल सिंह, चास के निगम के शहरी संरचना विशेषज्ञ अमन मलिक मौजूद के साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता मौजूद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top