All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

gold

Gold Price: चांदी में भी उठा-पटक का दौर जारी रहा, दोपहर के समय यह 70557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर देखी गई. इससे पहले बुधवार के सेशन में सोने और चांदी में जबरदस्‍त तेजी आई थी.

ये भी पढ़ें– Google Layoffs: गूगल के खिलाफ प्रदर्शन, कर्मचारी बोले- बंपर मुनाफे के बाद भी कंपनी कर रही छंटनी, बाजार में लगा रही पैसा

Gold-Silver Price Today: एक द‍िन पहले जबरदस्‍त तेजी दर्ज करने वाले सोने और चांदी में शुक्रवार को भारी ग‍िरावट दर्ज की गई. गुरुवार की तेजी देखकर एक समय तो ऐसा लग रहा था क‍ि सोना जल्‍द ही 60 हजार के स्‍तर पर पहुंच जाएगा. लेक‍िन आज फ‍िर ग‍िरकर यह 58,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गया है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई लेक‍िन सर्राफा बाजार में इसे ग‍िरकर कारोबार करते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें– Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी

सोने और चांदी में और तेजी की संभावना
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 157 रुपये की तेजी के साथ 57852 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रही है. चांदी में भी उठा-पटक का दौर जारी रहा, लगभग इसी समय यह 70557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर देखी गई. इससे पहले बुधवार के सेशन में सोने और चांदी में जबरदस्‍त तेजी आई थी. सोना 57695 रुपये पर और चांदी 70204 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमत में और तेजी की संभावना है.

ये भी पढ़ें– अब नहीं होगा महंगाई में आटा ‘गीला’, बाजार कीमत से 11 रुपये किलो सस्‍ता बेच रही सरकार, क्‍यों उठाना पड़ा कदम

सर्राफा बाजार का हाल
शुक्रवार के सेशन में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की ही कीमत में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 58013 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और और चांदी 69745 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 57781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 53139 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 43509 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को सोना 58882 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top