All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

10,53, 021 पात्र महिलाएं-1895 करोड़ की जरूरत, हिमाचल में महिलाओं को कब मिलेंगे 1500 रुपये?

Himachal Pradesh: मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि 31 मार्च से पहले बजट पेश होगा और अप्रैल में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. आवेदन प्राप्त करने और उनकी जांच करने में करीब 45 दिन का समय लगेगा. फिर लाभार्थियों को पैसा मिलेगा. महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें– Akhilesh Yadav: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अखिलेश यादव, हरदोई में काफिले की 6 गाड़ियां टकराईं

शिमला. हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने को लेकर सुक्खू सरकार की ओर से गठित कैबिनेट की सब कमेटी की बैठक शनिवार को शिमला में हुई. बैठक के बाद सब कमेटी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल ने मीडिया से बात की.

कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति का अध्ययन किया है और प्रदेश में कुल 22 लाख 40 हजार, 492 महिलाओं में से कुल 10 लाख 53 हजार 21 महिलाएं पात्र हैं. इन्हें 1500 रुपये देने में राज्य सरकार पर सालाना 1895 करोड़ रुपये अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल अंतिम फैसला पलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार खर्चे कम करेगी और आय के साधन बढ़ाएगी. सरकार, इलैक्ट्रिक वाहनों का अधिक प्रयोग होगा, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे

ये भी पढ़ें– ‘समानता का दावा नहीं कर सकते’, VRS लेने वाले कर्मचारियों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पद जल्द भरे जाएंगे. कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह और चंद्र कुमार भी रहे मौजूद रहे.

और क्या बोले मंत्री शांडिल
मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि 31 मार्च से पहले बजट पेश होगा और अप्रैल में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. आवेदन प्राप्त करने और उनकी जांच करने में करीब 45 दिन का समय लगेगा. फिर लाभार्थियों को पैसा मिलेगा. महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से राशि दी जाएगी. बीपीएल परिवार में यदि कोई महिला और दो बेटियां हैं तो ऐसे मामले चिन्हित किए जांएगे और उस पर जल्द फैसला होगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें पहले से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है, उसकी राशि न्यूनतम 1500 की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top