All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Akhilesh Yadav: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अखिलेश यादव, हरदोई में काफिले की 6 गाड़ियां टकराईं

Hardoi road accident: अखिलेश यादव मल्लावां थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ करीब 10 से 12 गाड़ियां थीं. काफिले में चल रही एक गाड़ी ने अचानक से ब्रेक मार दी. जिसके कारण पीछे से आ रही सारी गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

Road Accident: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया. एक के बाद एक 6 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई. जिससे 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. इसके बाद गाड़ियों को रोड के किनारे हटवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया. काफिले में अखिलेश यादव की कार सबसे आगे चल रही थी इसलिए उनकी गाड़ी में कुछ नहीं हुआ. वह एकदम सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें‘समानता का दावा नहीं कर सकते’, VRS लेने वाले कर्मचारियों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात

अखिलेश यादव मल्लावां थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ करीब 10 से 12 गाड़ियां थी. बताया जा रहा है कि काफिले में चल रही एक गाड़ी ने अचानक से ब्रेक मार दी. जिसके कारण पीछे से आ रही सारी गाड़ियां आपस में टकरा गई. दुर्घटना में कार में आगे बैठे लोग घायल हो गए. हालांकि पुलिस प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है. दुर्घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अखिलेश के कार्यकर्ताओं ने घायलों का हालचाल जाना है.

एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सपा कार्यकर्ताओं का भी अस्पताल के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें ‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर डांस करने पर बारात‍ियों की हो गई ‘हाय हाय…’ जानें थाने में क्‍यों गुजरी रात

घटना के बाद लगा भीषण जाम

गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद मल्लावा की फरहद नहर रेलवे क्रॉसिंग के पास भीषण जाम लग गया. जिससे कि यातायात एकदम से बंद हो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सबसे पहले घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद एक-एक कर गाड़ियों को रोड के किनारे हटाया गया. इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. दाेनाे तरफ का यातायात बंद हाेने से लाेगाें काे काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top