Ola Maps: भारत में ओला एक बड़ा नाम बन चुका है और कैब प्रोवाइडर सर्विस और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर खुद को स्थापित करने के बाद कंपनी एक नए सेगमेंट में कदम रखने जा रही है.
ये भी पढ़ें– Calling Shortcut फीचर लेकर आएगी WhatsApp, कॉलिंग करना होगा आसान, ऐसे करेगा काम
Ola Maps Vs Google Maps: भारत में गूगल मैप्स बेहद ही आम हो गए हैं और हर स्मार्टफोन में इनका इस्तेमाल लोग करते ही है फिर चाहे अपनी मंजिल पर समय से पहुंचना हो या फिर आसपास की किसी लोकेशन को तलाश ना हो हर मामले में गूगल मैप बड़े काम आता है लेकिन, गूगल मैप को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक बड़ा दावेदार सामने आया है और यह कोई नई कंपनी नहीं है बल्कि जानी-मानी कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला है जो अब अपनी मैप सर्विस लेकर आ रही है जिससे गूगल मैप्स को बड़ा खतरा नजर आने लगा है.
ये भी पढ़ें– WhatsApp Calling करना होगा और आसान! चुटकी में लगेगा कॉल, जानिए क्या है नया बदलाव