All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

OLA Layoffs: ओला के कर्मचारियों पर गिरी छंटनी की गाज, इन वर्टिकल्स से जाएगी लोगों की नौकरी, जानिए क्या है वजह

ola

Ola Layoff: ओला ने अपने कई वर्टिकल्स से कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. कंपनी ने बताया कि 200 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है.

Ola Layoff: एक बार फिर से राइड हेलिंग कंपनी ओला (OLA) के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, कंपनी ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल से 200 कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. छंटनी की यह घोषणा इसके पहले पिछले साल सितंबर में की गई थी. OLA ने बताया कि वह अपने ऑपरेशन को एक जगह लेकर आ रही है, जिसके चलते फालतू खर्चों को कम करने और एक मजबूत स्ट्रक्चर का  निर्माण करने के लिए कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है. 

ये भी पढ़ेंअब SBI भी जारी करेगा ई-बैंक गारंटी, लोन लेने वालों को होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे

कंपनी ने दी सफाई

OLA ने कहा कि कंपनी के पास वर्तमान में लगभग 2000 इंजीनियर हैं और अगले 18 महीनों में इंजीनियरिंग टैलेंट पूल को 5,000 रुपये तक बढ़ाने वाली है.

भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) द्वारा संचालित कंपनी के मुख्य राइड-हेलिंग व्यवसाय में लगभग 1,100 कर्मचारी हैं. इशके पहले हुए एक रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज में कंपनी के प्रोडक्ट, मार्केटिंग, सेल्स, सप्लाई, टेक, बिजनेस और ऑपरेशन वर्टिकल्स में कर्मचारियों को प्रभावित किया, जिससे लगभग 500 कर्मचारी प्रभावित हुए थे.

ये भी पढ़ेंPM Maandhan Yojana: हर महीने 3000 रुपये की पेंशन देगी मोदी सरकार, ऐसे करना होगा रज‍िस्‍ट्रेशन

5000 इंजीनियरों की भर्ती की योजना

राइड-हेलिंग प्रमुख कंपनी ओला (OLA) ने हाल ही में अपने पुराने वाहन व्यवसाय (used vehicle business) Ola Cars के साथ-साथ अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस, ओला डैश (Ola Dash) को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कार वर्टिकल पर ज्यााद ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जिसके लिए इन बिजनेस को बंद कर दिया गया है. 

ओला ने बताया कि उसने 5,000 नए इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बनाई है, क्योंकि यह नए इंजीनियरिंग वर्टिकल को दोगुना करना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी व्हीकल, सेल, बैटरी, मैन्यूफैक्चरिंग और ऑटोनॉमस स्ट्रीम को मजबूत करना चाहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top