All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JEE Mains Topper: जेईई मेन्स रिजल्ट जारी, 20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल

Exams

जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. NTA ने 5 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है.

JEE Mains Topper List: जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. NTA ने 5 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही रिजल्ट के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. 20 टॉपर्स में से 14 टॉपर्स जनरल कैटगरी के हैं. बता दें मेरिट लिस्ट फिलहाल नहीं जारी की गई है. एनटीए ने कहा है कि मेरिट लिस्ट दूसरे सेशन की परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें– DDA Recruitment 2023: दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने जूनियर ट्रांसलेटर सहित कई पदों पर वैकेंसी

जेईई मेन 2023 सत्र 1 जनवरी 24, 25, 28, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को आयोजित किया गया था. इस साल जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. कुल आवेदकों में से, पेपर 1 के लिए 8.6 लाख पंजीकृत हैं, जिनमें 6 लाख से अधिक पुरुष उम्मीदवार और 2.6 लाख से अधिक महिला छात्र शामिल हैं.

How to check JEE Main 2023 session 1 result?

जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.

जेईई मेन 2023 लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

जेईई मेन्स 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें.

ये भी पढ़ें– Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में सिविलियन कर्मचारी पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

जेईई मेन्स टॉपर्स 100 परसेंटाइल

कौशल विजयवर्गीय
कृष गुप्ता
मयंक सन
एन.के. विश्वजीत
निपुन गोयल
ऋषि कालरा
सोहम दास
सुथार हर्षुल संजयभाई
वविलाला चिड़विलास रेड्डी
अभिनीत मैजेटी
अमोघ जालान
अपूर्वा समोता
अशिक स्टेनी
बिकिना अभिनव चौधरी
देशांक प्रताप सिंह
ध्रुव संजय जैन
ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे
दुग्गीनेनी वेंकट युगेश
गुलशन कुमार
गुथिकोंडा अभिराम

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top