डीएनए हिंदी: टाइगर जंगल का राजा होता है. राजा के आने पर सभी को रास्ता खाली कर देना चाहिए, लेकिन यह नियम जंगलों की जिंदगी में दखल दे रहे हमारे विकास के मानक बने हाइवे फॉलो नहीं करते. इसका असर जंगलों पर कैसे हो रहा है, इसका नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने मंगलवार को ट्विटर पर शेयर किया है,
ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा
जिसमें दिख रहा है कि एक जंगल से गुजर रहे हाइवे पर वाहनों की भागमभाग के चलते टाइगर को सड़क पार करने के लिए कैसे इंतजार करना पड़ रहा है. नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कैसे विकास हमारे जंगली जीवन को लील रहा है. सुशांत नंदा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं. लोगों ने सरकार की विकास की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को टैग करते हुए जंगलों से गुजरने वाले हाइवे की योजनाओं में फेरबदल की भी मांग की है.
एक ही दिन में देखा 5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
सुशांत नंदा ने वीडियो में यह नहीं बताया है कि यह किस हाइवे पर और कहां के जंगल में शूट किया गया है, लेकिन यह वीडियो सड़क से गुजर रही एक कार में से ही शूट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक टाइगर जंगल के एक हिस्से से निकलकर हाइवे पर आता है. हाइवे के दोनों तरफ मिट्टी को खोदकर समतल किया गया है. संभवत: इस हाइवे को दो लेन से चार या छह लेन का किया जा रहा है. हाइवे पर ट्रकों और कारों की आवाजाही बेहद तेज गति से हो रही है. ऐसे में टाइगर सड़क के किनारे ही ठहर जाता है और वाहनों का आवागमन कम होने का इंतजार करता है. सड़क पर वाहन कम देखते ही वह तेजी से उसे पार करता है और फिर सामने मौजूद जंगल में झाड़ियों के पीछे गुम हो जाता है. इस वीडियो को मंगलवार सुबह पोस्ट किया गया था, लेकिन एक ही दिन में इसे 5.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. वीडियो को रात 12 बजे तक 6,460 लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 1,264 लोगों ने इसे रिट्वीट करते हुए शेयर किया था.
ट्विटर यूजर्स ने की जंगलों में एलिवेटिड हाइवे की मांग
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जानिए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे यूजर्स ने जानवरों के जंगल में ही ऐसे खतरे से जूझने पर नाराजगी जाहिर की. इन लोगों में से कई ने अपने कमेंट में नितिन गडकरी को टैग भी किया. एक यूजर ने लिखा, यह बेहद दुखद और खतरनाक है. अंडर पास क्यों नहीं बनाए जाते? क्या होगा यदि यह (टाइगर) रात में किसी तेज गति वाले वाहन से टकरा गया? एक अन्य यूजर ने लिखा, हमें जंगली इलाकों में एलिवेटिड हाइवे ही बनाने चाहिएं. एलिवेटिड सड़कों पर व्यूइंग पॉइंट्स और रेस्ट करने की सुविधाएं बनाई जा सकती हैं, जिनसे इन्हें बनाने की लागत भी निकाली जा सकती है.
तीसरे यूजर ने लिखा, टाइगर सड़क पार नहीं कर रहा है, यह हम हैं जो जंगलों को, उनके घर को और उनके पर्यावरण को पार कर रहे हैं. हमें हमारी सीमाएं सीमित और चिह्नित करने की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह सही समय है कि हम एक योजना बनाएं, जिसमें जंगलों और संरक्षित इलाकों से गुजरने वाली सभी सड़कें एलिवेटिड करने की बात हो और हर 750 से 1000 मीटर पर जंगली जानवरों को पार करने का रास्ता दें, फिर चाहे जो भी लागत आ जाए. हमें हमारे जंगलों के जीवन के संरक्षित करने की जरूरत है.