All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जान‍िए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट

gold

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में प‍िछले द‍िनों लगातार तेजी देखी गई और यह चढ़कर 58,000 हजार रुपये से ऊपर चले गए थे. लेक‍िन प‍िछले कुछ द‍िन से सोने और चांदी में ग‍िरावट देखी जा रही है. 71,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ऊपर जाने वाली चांदी अब 67,000 के करीब आ गई है. आज आरबीआई की मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि के बाद ब्‍याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. इसके साथ ही रेपो रेट बढ़कर 6.5 प्रत‍िशत पर पहुंच गया है. आरबीआई की तरफ महंगाई को काबू में करने के ल‍िए रेपो रेट में इजाफा क‍िया गया.

ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा

MCX पर सोने-चांदी में आई ग‍िरावट

बुधवार को रेपो रेट में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया. इसके साथ शेयर बाजार में तेजी द‍िखाई दी. बीएसई और एनएसई दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. लेक‍िन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में ग‍िरावट देखी गई. बुधवार को MCX पर दोपहर के समय चांदी 67500 रुपये के करीब कारोबार कर रही थी.

ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब मुफ्त में करें हवाई सफर, सरकार ने किया ऐलान!

इसी तरह सोने का रेट 27 रुपये टूटकर 57230 पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को सोना 57257 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 67529 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई.

सर्राफा बाजार में आई तेजी

ये भी पढ़ें– BPNL और Credit Card एक से दिखते हैं लेकिन होते नहीं, जानिए खरीददारी के समय कौन सा ऑप्‍शन है बेस्‍ट? 

तीन द‍िन की ग‍िरावट के बाद बुधवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 177 रुपये की चढ़कर 57542 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी में भी कल के मुकाबले तेजी देखी गई और यह चढ़कर 67363 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 57365 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 67134 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें–अब UPI के जरिए कर सकेंगे इंटरनेशनल पेमेंट्स…कैसे करना है इस्तेमाल? जानिए

आपको बता दें सोने के 57542 रुपये के रेट के ऊपर आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी भी देना होता है. इस तरह यह रेट 59268 रुपये के करीब होता है. बगैर जीएसटी बुधवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 57312 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 52709 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 43157 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top