Maruti’s Top Selling Car: बजट कारों के हिसाब से भारत बहुत बड़ा मार्केट है. ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कारों की बहुत बिक्री होती है. हालांकि, बीते दिसंबर के महीने में ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में जगह नहीं बना पाई थी. लेकिन, नए साल पर शानदार वापसी करते हुए जनवरी 2023 के महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 21,411 यूनिट बिकी हैं.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जानिए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट
सालाना आधार पर देखा जाए तो इसकी बिक्री में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो की सिर्फ 12342 यूनिट ही बेची थीं. बीते महीने बिक्री के मामले में मारुति ऑल्टो ने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया. हालांकि, वैगनआर ऑल्टो से ज्यादा पीछे नहीं रही. मारुति ने जनवरी 2023 में वैगनआर की कुल 20466 यूनिट बेची हैं, जो ऑल्टो की बिक्री से करीब 1 हजार यूनिट कम है.
हालांकि, सालाना आधार पर वैगनआर की बिक्री में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है. मारुति ने जनवरी 2022 में इसकी 20334 यूनिट बेची थीं. इसके मुकाबले जनवरी 2023 में बिक्री सिर्फ एक फीसदी ही बढ़ी है. यानी, वैगनआर के मुकाबले ऑल्टो की बिक्री में बढ़ोतरी दर काफी ज्यादा रही है.
ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा
बता दें कि मारुति सुजुकी ने बीते साल ही ऑल्टो के10 को भी फिर से लॉन्च किया था. ऑटो की बिक्री के आंकड़ों में के10 की बिक्री भी शामिल है. मौजूदा समय में मारुति सुजुकी ऑल्टो800 और ऑल्टो के10, दोनों को बेच रही है. दोनों के ही सीएनजी वर्जन भी बाजार में मौजूद हैं. ऑल्टो800 की कीमत करीब 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है.