Deoghar Cyber Crime: खुशबू कुमारी के बैंक ऑफ बड़ौदा टेल्को जमशेदपुर स्थित खाता में ठगी के रुपए को मंगाया गया था. वहीं उसके भाई राकेश कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर के माध्यम से खुशबू कुमारी के खाते से ठगी का रुपये निकाला गया था. पुलिस ने मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें– OMG! मंदिर से पैसे चुराने के शक में भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, मृतक के पिता ने कही यह बात
देवघर. देवघर में साइबर अपराधी इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं. लगातार लोगों के खाते से पैसे का ठगी कर रहे हैं. वहीं देवघर साइबर थाना ने गुप्त सूचना पर निजी खाता में साइबर ठगी का रुपये मंगवाने वाले दो भाई-बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों का नाम खुशबू कुमारी और राकेश चौधरी है. ये पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के बिरसानगर गोविंदपुर टेल्को का रहने वाला हैं. देवघर पुलिस ने इन्हे पूर्वी सिंहभूम पुलिस की मदद से घर से गिरफ्तार किया है.
खुशबू कुमारी के बैंक ऑफ बड़ौदा टेल्को जमशेदपुर स्थित खाता में ठगी के रुपए को मंगाया गया था. वहीं राकेश कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर के माध्यम से खुशबू कुमारी के खाते से ठगी का रुपये निकाला गया था. मामले को लेकर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि जसीडीह के एक युवक का यात्रा करने के क्रम में मोबाइल खो गया था. उसके बाद उसके खाते से ढाई लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें– EPFO से निकासी को लेकर बदल गया टैक्स का नियम, Budget 2023 में हुई यह बड़ी घोषणा
ठगी के खिलाफ साइबर सेल का अभियान
सुमित प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से निकासी किए गए पैसे खुशबू कुमारी के खाते में गए थे. खाता में रुपया आते ही उसकी निकासी कर ली गई थी. पीड़ित युवक के आवेदन पर अनुसंधान किया तो इसकी पूरी जानकारी मिली. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि देवघर साइबर सेल लगातार साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चला रहा है.