भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उंगली में चोट लगने के बाद पिछले पांच महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर थे और बॉर्डर गावस्कर सीरीज के जरिए वो टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं.
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन वायरल हो रही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फोटो के पीछे की सच्चाई का खुलासा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ साथ पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को भी करार जवाब दिया.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ही अश्विन ने कर दिया कमाल, 1 विकेट लेते ही बना दिया ये दमदार रिकॉर्ड
पांच महीने की चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन टेस्ट करियर का 11वां पांच विकेट हॉल लिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनके शानदार गेंदबाजी स्पैल से ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज के साथ उनकी एक फोटो की चर्चा हो रही थी.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने सिराज और जडेजा के एक ‘संदिग्ध’ वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान एक संदिग्ध घटना के बाद एक बहस छिड़ गई है.”
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11, कप्तान रोहित शर्मा ने इन प्लेयर्स को दिया मौका
जिसके बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेट वॉन ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वो अपनी उंगली पर क्या लगा रहा है? इसे कभी नहीं देखा.”
हालांकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस फोटो के पीछे की सच्चाई का खुलासा कर अफवाहों को खारिज किया. पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि जडेजा अपनी तर्जनी पर मरहम लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: राहुल द्रविड़ के इस फैसले से तय हो गया नागपुर टेस्ट का नतीजा! अब कंगारू टीम की खैर नहीं
उन्होंने कहा “मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सुना है. मैंने दो सवाल पूछे हैं. क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से कोई समस्या थी? जवाब था ‘नहीं’. क्या मैच रेफरी हरकत में आया? उसने इसके बारे में बताया, उसने सब कुछ साफ कर दिया, बात खत्म हो गई. हम किसी और की चर्चा क्यों कर रहे हैं? और ईमानदारी से कहूं तो मरहम एक रिलीवर है, अगर कोई फैसला या एक्शन लेना होता तो मैच रेफरी लेता. वैसे, इस ट्रैक पर आपको किसी चीज की जरूरत नहीं है, गेंद टर्न करेगी.”
जडेजा के पांच विकेट हॉल और रविचंद्रन अश्विन के शानदार स्पैल की मदद से टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया.