All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ही अश्विन ने कर दिया कमाल, 1 विकेट लेते ही बना दिया ये दमदार रिकॉर्ड

ashwin

Nagpur Test: भारत पहले गेंदबाजी इस टेस्ट मैच में कर रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. अश्विन ने इस सीरीज में अपना पहला विकेट लेते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11, कप्तान रोहित शर्मा ने इन प्लेयर्स को दिया मौका

India vs Australia 1st Test: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं भारत इस टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी कर रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. अश्विन ने इस सीरीज में अपना पहला विकेट लेते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दरअसल, अश्विन ने किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में तेजी से 450 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में पहला विकेट लेते ही अश्विन ने ये कीर्तिमान स्थापित कर दिया. भारत के स्पिनर आर अश्विन ने चार मैचों की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गुरुवार 9 फरवरी को अपना 450वां टेस्ट विकेट हासिल किया. अश्विन ने अपने 89वें टेस्ट मैच में 450वां विकेट लेकर इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: राहुल द्रविड़ के इस फैसले से तय हो गया नागपुर टेस्ट का नतीजा! अब कंगारू टीम की खैर नहीं

विकेट्स का रिकॉर्ड
भारतीय ऑफ स्पिनर अब श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद 450वें टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने 80वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Alex Carey को अश्विन ने बोल्ड कर दिया. Alex Carey को 36 रन पर पैवेलियन भेजकर अश्विन ने टेस्ट मैच में अपना 450वां विकेट हासिल किया.

नागपुर टेस्ट
साथ ही नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में Alex Carey के रूप में अश्विन ने भारत को छठी सफलता भी दिलाई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top